13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छाये रहे बिजली, शौचालय और प्रमाणपत्र बनाने के मुद्दे

प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख समीर चंद की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक हुई. बैठक में बिजली, बीआरसी शौचालय में फैली गंदगी व जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने में हो रही देर का मुद्दा जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाया गया.

संझौली. प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख समीर चंद की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक हुई. बैठक में बिजली, बीआरसी शौचालय में फैली गंदगी व जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने में हो रही देर का मुद्दा जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाया गया. अमेठी पंचायत के बीडीसी सदस्य अरुण कुमार ने बीआरसी भवन शौचालय में व्यापक तौर पर गंदगी का जोरदार तरीके से मुद्दा उठाया. अरुण ने कहा कि जहां शिक्षा से संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालय में स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाता है, उसी बीआरसी कैंपस में शौचालय गंदगी से भरा पड़ा है. शौचालय का उपयोग करना तो दूर देखने पर भी शर्म आती है. इस प्रश्न के जवाब में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी खान ने शौचालय में गंदगी फैलने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि शौचालय जरूर गंदा है, साफ करा दिया जायेगा. वहीं, दूसरी तरफ अमेठी पंचायत के मुखिया चंद्रहास कुमार ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के ऊपर से 11000 केवीए का तार गुजरने के कारण पिछले दो वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र आधा-अधूरा बनाकर रोकना पड़ा है. तार हटाने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से कहा गया, लेकिन स्थिति यथावत बनी हुई है. इस पर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता प्रमोदित रक्त पटेल ने कहा कि वरीय अधिकारियों से बात कर तार हटाने की कोशिश की जायेगी. प्रखंड प्रमुख ने जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत होने में हो रही देर को लेकर सांख्यिकी पदाधिकारी से जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवेदन को पार्टी रसीद देने का निर्देश दिया. इस प्रश्न के जवाब में सांख्यिकी पदाधिकारी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवेदन देने वाले आवेदकों को पार्टी रसीद देने का सख्त निर्देश दिया. बैठक में अंचल अधिकारी किशोर पासवान, बीडीओ प्रभात कुमारी, मनरेगा पीओ रामाशंकर दूबे, बीपीआरओ स्वेता कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार, सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार, बीडीसी डॉ मधु उपाध्याय, मुखिया चंद्रहास कुमार, जितेंद्र कुमार, संगीता देवी सहित कई अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें