16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत, दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी

सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल के समीप हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

खोदावंदपुर.

सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल के समीप हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह घटना बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच- 55 पर रविवार की रात नारायणपुर एबीसी धर्मकांटा के समीप घटी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये तथा दोनों जख्मी युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सकों ने सुधांशु को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर रूप से जख्मी दूसरा श्याम को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. सड़क हादसे में मृत बाइक सवार युवक की पहचान समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना अंतर्गत थतिया, इस्मैला गांव स्थित वार्ड 15 निवासी हरेकृष्ण दास के 23 वर्षीय अविवाहित पुत्र सुधांशु कुमार के रूप में की गयी, जबकि इसी दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान मृतक के चचेरे भाई व स्वर्गीय उपेंद्र दास के 25 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार के रूप में की गयी. वहीं स्थानीय पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. सड़क हादसा में सुधांशू की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने बताया कि अपने पांच भाइयों में सुधांशू तीसरे नंबर पर था. सुधांशू की दर्दनाक मौत पर उसके भाइयों सचिन कुमार, सतीश कुमार, हिमांशु कुमार, प्रियांशु कुमार एवं उसके वृद्ध पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया कि सुधांशू बाइक में पेट्रोल भरवाने दौलतपुर गया था. वापस लौटने के क्रम में किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दिया, जिससे बाइक चालक सुधांशु की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि बाइक के पीछे बैठा श्याम गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जो अस्पताल में जीवन और मौत से जुझ रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज रफ्तार के कहर से यह हादसा हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें