हाजीपुर-मजफ्फरपुर एनएच 22 पर गोरौल थाने के महमदपुर दरिया गांव के पास सोमवार की देर शाम तेज रफ्तार बस के धक्के से एक वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. मृतक की पहचान 60 वर्षीय शोभित राय के रूप में हुई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर एनएच 22 को जाम कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही गोरौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. जानकारी के अनुसार शोभित राय अपने घर से सामान खरीदने के लिए निकले थे. सड़क पार करने के दौरान हाजीपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद बस का चालक गाड़ी के साथ भाग निकला. हादसे के बाद वहां बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर घटनास्थल के समीप एनएच 22 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग पीड़ित परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़ गये. देर शाम तक पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी हुई थी. वहीं, एनएच 22 के दोनों लेन में गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है