16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सील नर्सिंग होम के कॉरिडोर में चल रहा था इलाज

जिले में अवैध नर्सिंग होम संचालित करने वाले माफिया किस प्रकार दबंगई के साथ भयमुक्त होकर अवैध नर्सिंग होम के धंधे में लगे हैं, यह इस बात से साबित हो गया जब सोमवार को अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ छापेमारी के दौरान पहले से ही सील नर्सिंग होम में मरीज को भर्ती कर अस्पताल चलते हुए पाया गया.

जहानाबाद.

जिले में अवैध नर्सिंग होम संचालित करने वाले माफिया किस प्रकार दबंगई के साथ भयमुक्त होकर अवैध नर्सिंग होम के धंधे में लगे हैं, यह इस बात से साबित हो गया जब सोमवार को अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ छापेमारी के दौरान पहले से ही सील नर्सिंग होम में मरीज को भर्ती कर अस्पताल चलते हुए पाया गया.

छापेमारी दल के पहुंचते हैं उसका संचालक फिर से फरार हो गया. दरअसल शहर के तिरुपति नर्सिंग होम पर पिछले साल 16 नवंबर को छापा पड़ा था तत्कालीन अंचलाधिकारी और सिकरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी थी जिसमें नियमों को ताक पर रखकर मात्र तीन कमरों में तिरुपति नर्सिंग होम चलाया जा रहा था इसे सील कर दिया गया था. इसके संचालक के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करायी गयी थी. तीन कमरे के मकान में चलाया जा रहा नर्सिंग होम में एक कमरे को ऑपरेशन थिएटर बना दिया गया था जिसमें सुविधा नाम की कोई चीज नहीं थी. स्टोव पर ऑपरेशन के इंस्ट्रूमेंट उबाले जाते थे. वहीं डिब्बे में ऑपरेशन के दुकान निकलने वाला ह्यूमन वेस्ट रखा जाता था. उसे समय भी वहां भर्ती कई मरीजों को रेस्क्यू कर सदर अस्पताल पहुंचाया गया था. आज पुन: जिला प्रशासन को सूचना मिली कि पहले से ही सील तिरुपति नर्सिंग होम में मरीजों को भर्ती कर नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है. उसके बाद प्रशासन द्वारा सिकरिया पीएससी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार को जांच के लिए भेजा जांच के दौरान यह पता चला कि सील नर्सिंग होम के कॉरिडोर में मरीज भर्ती कर अस्पताल चलाया जा रहा है. छापेमारी दल के वहां पहुंचते ही संचालक फरार हो गया. उस समय उस नर्सिंग होम में एक बच्चा और एक महिला मरीज भर्ती थी. छापेमारी दल ने दोनों मरीजों को वहां से रेस्क्यू कर सदर अस्पताल में भर्ती कर दिया है.

इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन से राय ली जा रही है. डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि यह नर्सिंग होम पहले से ही सील है और इसके संचालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज है. अब पुनः यह नर्सिंग होम सील किया गया. नर्सिंग होम में ही संचालित किया जा रहा है, इस मामले में क्या कार्रवाई की जा सकती है. इस पर सिविल सर्जन से परामर्श मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें