जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र के टांड़बालीडीह मुस्लिम मोहल्ला में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें दो घायल हो गये. घायलों का इलाज जैनामोड़ रेफरल अस्पताल में हुआ. सोमवार को एक पक्ष की पीड़िता नगीमा खातून ने इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि रविवार को वे अपनी दो दिव्यांग बेटी के साथ घर में थी कि इसी दौरान टांड़बालीडीह निवासी नंदलाल मुर्मू अपने 20 से 35 लोगों के साथ हथियार लेकर मेरे घर में घुसकर हमला कर दिया. बीच बचाव करने आए मेरे भतीजे सैमुल सौदागर के ऊपर भी हमला कर दिया, जिससे उसकी भी गंभीर चोट आई. नगीमा खातून ने बताया कि अत्यंत गरीब परिवार से हैं, जो दो दिव्यांग बेटी के अलावा कोई नहीं हैं. जिसका फायदा उक्त लोगों द्वारा उठाया जा रहा हैं. बताया कि मामले को लेकर पुलिस व सीओ को आवेदन दे चुकी है. इधर नंदलाल मुर्मू ने भी जरीडीह में भी मामला दर्ज कराया है. घटना को लेकर जरीडीह पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है