कटिहार. जिले के आजमनगर थाना पुलिस ने भारत फाइनेंस लिमिटेड के संगम मैनेजर से लूट की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए एक कट्टा व एक गोली के साथ तीन अपराधियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी जितेंद्र कुमार ने सोमवार को अपने वेश्म में प्रेसवार्ता आयोजित कर मामले की जानकारी दी. बताया कि एक अगस्त को 11:00 बजे दिन में भारत फाइनेंस लिमिटेड शाखा बारसोई में कार्यरत संगम मैनेजर कुंदन कुमार पासवान पिता स्व शंकर पासवान, शिवाजीनगर निवासी थाना सहायक ग्रुप लोन की 50 हजार रुपये कलेक्शन कर महेशपुर के लिए निकला. इसी दौरान घात लगाकर बैठे अज्ञात अपराधियों ने कुंदन के मजार के समीप पहुंचते ही धक्का मार दिया व हथियार का भय दिखाकर 55805 रुपये नकद व सैमसंग कंपनी का टैबलेट लूट लिया. घटना को लेकर पीड़ित के आवेदन पर आजमनगर थाना में लूट व आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर लिया गया. घटना के सफल उद्भेदन को लेकर बारसोई एसडीपीओ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया.
वैज्ञानिक अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई अपराधियों की गिरफ्तारी
पुलिस कप्तान के निर्देश पर गठित टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी ने वैज्ञानिक अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज व अन्य स्त्रोतों से प्राप्त सूत्रों के आधार पर राधानगर चौक व बुघेलमनी मोड के पास छापेमारी कर अली हुसैन पिता स्व फायक धमाईकोल थाना आजमनगर, साहेब पिता स्व जलालुद्दीन बासागांव वार्ड नंबर 11 थाना आबादपुर, इफ्तेखार, पिता मुतीउर्रहमान शीतलमणी थाना आजमनगर जिला कटिहार को पकड़ा. तलाशी के क्रम में अली हुसैन के पास से एक कट्टा, एक कारतूस और 6,600 रुपये नकद एवं एक मोबाईल, एक बाइक, साहेब के पास से 5,300 रुपये नकद और एक मोबाइल, इफ्तेखार के पास से एक मोबाइल और 5,200 रुपये नकद, कुल 17,100 रुपये बरामद किया. इस टीम में पुलिस निरीक्षक कुन्दन कुमार थानाध्यक्ष, आजमनगर, पुलिस अवर निरीक्षक राजवीर कुमार साहु, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक आर्यण कुमार, सिपाही सुमन कुमार, रोहित कुमार, अंकित कुमार, रविचन्द्र राय टीम में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है