11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल सर्जन ने किया धरहरा सीएचसी का औचक निरीक्षण

सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिन्हा ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा का औचक निरीक्षण किया.

धरहरा. सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिन्हा ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएचसी सभागार में सभी स्वास्थ्य कर्मियों के बैठक की. जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही ग्रीन चैनल की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार, स्वास्थय प्रबंधक राजेश कुमार सिंह से लिया. जिस मामले में सिविल सर्जन ने सभी अधिकारियों व स्वास्थ्यकर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुये अपने दायित्वों का सही से निर्वहन करने का निर्देश दिया. इस दौरान महरना एवं घटवारी के सीएचओ शुमम कुमार द्वारा दायित्वों का सही निर्वहन नहीं करने को लेकर वेतन में 10 प्रतिशत कटौती करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया. जिसके बाद उन्होंने गर्भवती महिला एवं बच्चों के नियमित टीकाकरण, अंतरा इंजेक्शन, बंध्याकरण आपरेशन के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. लडै़याटाड़ केंद्र पर 10 वर्षो से एक ही एएनएम के सहारे कार्य करने का मामला सामने आया. जिसे लेकर सिविल सर्जन ने तत्काल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इसे ठीक करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि आगे से जहां भी कमियां पायी जायेगी, वहां के अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जायेगी. जबकि उन्होने अनुपस्थित सीएचओ के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. मौके पर डीपीएम फैजान आलम अशरफी एवं निखिल राज मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें