13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनेंस कर्मी से 90 हजार की लूट, मारी गोली

थाना क्षेत्र के खैरा-बामदेव मार्ग पर खैरा गांव स्थित रेलवे फाटक के समीप पीर बाबा स्थान के सामने सोमवार की शाम को दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मारकर उनसे करीब 90 हजार रुपये लूटकर फरार

प्रतिनिधि, रजौन. थाना क्षेत्र के खैरा-बामदेव मार्ग पर खैरा गांव स्थित रेलवे फाटक के समीप पीर बाबा स्थान के सामने सोमवार की शाम को दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मारकर उनसे करीब 90 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया. इस घटना में अमरपुर ब्रांच के फाइनेंस कर्मी को दाहिने हाथ में गोली लगी है. जख्मी की पहचान अमरपुर के आरोहण सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड फाइनेंस कंपनी का कर्मी बेगूसराय जिला के मुसहरायचक निवासी मनोज सिंह का पुत्र आर्यन कुमार के रूप में की गयी है. सूचना पर रजौन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी आर्यन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ ब्रजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. उधर थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने अपराधियों की धड़पकड़ के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी शुरू कर दी है. कहते हैं जख्मी फाइनेंस कर्मी जख्मी कर्मी आर्यन कुमार ने बताया कि वह आरोहण फाइनेंस कंपनी के अमरपुर ब्रांच में कार्यरत है. सोमवार को वह रजौन प्रखंड के झिटका व लकड़ा गांव से ग्रुप लोन की वसूली कर अमरपुर वापस लौट रहा था. इस दौरान खैरा गांव स्थित पीर बाबा स्थान के सामने पहुंचते ही पहले एक अपाची बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति आये और उसे रोककर कंपनी में ग्रुप बनाने की जानकारी देने लगे. इस पर उक्त दोनों अपराधियों को ब्रांच आने की बात मैंने कहा. तभी पीछे से एक अन्य पल्सर बाइक पर सवार दो लोग वहां पहुंचे और पिटाई शुरू कर दी. विरोध करने पर एक अपराधी ने गोली मार दी. गोली लगते ही वह बाइक से गिर पड़ा. इसके बाद बैग में रखा करीब 90 हजार राशि लूटकर चारों अपराधी भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग होकर भाग निकले. जख्मी ने बताया कि उसने एक व्यक्ति की पहचान भी कर ली है. वह खैरा गांव का ही रहने वाला है. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि जख्मी फाइनेंस कंपनी के कर्मी आर्यन कुमार का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें