मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट परिसर से लेकर एसडीओ कार्यालय तक जाने वाली सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने संज्ञान लेते हुए एसडीओ पूर्वी अमित कुमार को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. कहा कि अतिक्रमणकारियों के कारण वहां पर अनवांटेड किस्म के लोगों का भी जमावड़ा लगा रहता है. सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा के लिए इसे खतरा बताया है. न्यायालय संबंधित कार्यों के समय में कई वादकारी, अधिवक्ता और क्लर्क समेत कई पदाधिकारी काम करते रहते हैं. अनवाटेंड लोगों के जमावड़े से किसी प्रकार की अनहोनी हो सकती है. इसे अविलंब मुक्त कराएं ताकि सुरक्षित वातावरण में न्यायिक कामकाज का संचालन सुचारू रूप से हो सके. उन्होंने कहा कि पटना हाईकोर्ट ने भी अतिक्रमण को लेकर रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने जिलाधिकारी को इससे अवगत कराया है. बता दें कि एसडीओ कार्यालय से लेकर कोर्ट तक जाने वाली सड़क से पहले अतिक्रमण हटाया था. यही जनरेटर आदि हटाने के लिए आदेश जारी किया गया था लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. जाम के कारण बाइक आदि से निकलना मुश्किल हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है