दरभंगा. सांसद सह लोकसभा में पार्टी के सचेतक गोपालजी ठाकुर ने सोमवार को उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा से औपचारिक मुलाकात की. मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग तथा मखाना के माला से सम्मान किया. संसद ने उप मुख्यमंत्री का अपने संसदीय क्षेत्र से सम्बन्धित विभिन्न समस्यायों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है कि आज दरभंगा के विकास की चर्चा देश स्तर पर की जा रही है, लेकिन कुछ अन्य लंबित मुद्दों के समाधान के लिए पहल करने की जरूरत है. सांसद ने शहर में दोनार गुमटी पर आरओबी की प्रशासनिक स्वीकृति, निर्माणाधीन देकुली-सिसौनी 44 किमी लंबी सड़क निर्माण में तेजी लाने, अशोक पेपर मिल-विदेश्वरस्थान सड़क, सकरी-धरौड़ा निर्माणाधीन सड़क, वरुणा-रसियारी एसएच 88 जैसी निर्माणाधीन सड़क को अविलंब पुरा करने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है