15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी पर विकास विरोधी होने का आरोप, नाराज जिप सदस्य देंगे धरना

जिला परिषद सदस्यों की बैठक सोमवार को डाकबंगला में हुई. बैठक में जिला परिषद की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. वर्तमान उपविकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद के क्रियाकलापों पर चर्चा की गयी.

समस्तीपुर : जिला परिषद सदस्यों की बैठक सोमवार को डाकबंगला में हुई. बैठक में जिला परिषद की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. वर्तमान उपविकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद के क्रियाकलापों पर चर्चा की गयी. बैठक में जिप सदस्यों ने डीडीसी पर विकास विरोध होने का आरोप लगाया. इनके खिलाफ सदस्यों ने सर्वसम्मति से आठ अगस्त 2024 को जिला परिषद प्रांगण में धरना देने का निर्णय लिया गया. जिप सदस्य का कहना है कि जिला पंचायत प्रशिक्षण केंद्र भवन निर्माण कार्य निविदा प्रक्रिया हो जाने के पश्चात भी इनकी उपेक्षापूर्ण नीति के कारण कार्य अबतक लंबित है. 15 वीं आयोग मद से क्रियान्वयन की गयी योजनाओं में आपूर्तिकर्ता एवं मजदूरों का भुगतान छह माह से लंबित है. 15 वीं वित्त आयोग मद से क्रियान्वयन की जानेवाली योजनाओं का वर्ष 2024-25 का वार्षिक कार्य योजना अभी तक तैयार नहीं किया गया है. जिस कारण संभव है कि इस वित्तीय वर्ष में विकास मद की राशि से इस जिले को वंचित होना पड़ जाये. नियमत: वार्षिक कार्य योजना मार्च 2024 से पूर्व ही तैयार हो चाहिए था. सरकारी निर्देश के बावजूद भी विद्यालय सहायक एवं विद्यालय परिचारी का अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए छह माह पूर्व सारी प्रक्रिया हो चुकी है, लेकिन उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिल रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों का भत्ता भी ससमय भुगतान नहीं हो पा रहा है. पूर्व से ही बहुत सारे पंचायत प्रतिनिधियों का भत्ता लंबित है. जिला परिषद में कार्यरत सभी कर्मचारियों का वेतन भी विगत कई माह से लंबित है. वेतन भुगतान नहीं होने कारण कार्यालय कार्य संपादन भी प्रभावित हो रहा है. बैठक में हेमलता कुमारी, सुधा कुमारी, सुनीता कुमारी, स्वर्णिमा सिंह, कैलासी दास, अरुण कुमार, अमृत कुमार चौधरी, सत्य प्रकाश कुशवाहा, अमन कुमार, रीना राय, सुजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार, अशोक कुमार अंजाना, जितेन्द्र राम, अनुज कुमार, राजेश कुमार यादव, रंजीत कुमार, उषा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रवि रोशन कुमार, सीता देवी, विभा देवी, पुनीता कुमारी, अनिल कुमार राय, किरण कुमारी, सुनीता देवी, ठाकुर उदय शंकर, सविता देवी, नवीता देवी, प्रतिभा देवी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें