-हत्याकांड में शामिल अपराधी को पुलिस ने किया चिन्हित-शुक्ला रोड में आने के सभी रास्तों पर खंगाला सीसीटीवी -सिटी एसपी व थानेदार घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड में हुए आकाश सिंह (22) की हत्या में पुलिस प्रेम- प्रसंग व रुपये के लेनदेन के बिंदु पर सुराग जुटा रही है. पुलिस को हत्यारे के खिलाफ कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं. इसके आधार पर उनको चिन्हित कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. शुक्ला रोड कैसे आकाश सिंह पहुंचा था, इसका सुराग लगाने के लिए नगर थाने की पुलिस ने शुक्ला रोड में आने वाले सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. लगभग चारों रास्ते में 50 से अधिक दुकानों की सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गयी है. हालांकि,सोमवार रात्रि नौ बजे तक किस रास्ते से आकाश शुक्ला रोड पहुंचा था,इसका सीसीटीवी से सुराग नहीं मिल पाया है. घटना के दूसरे दिन सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित व थानेदार शरत कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. वहीं, मृतक के घर पर जाकर उसके परिजनों से भी पूछताछ की गयी है. पुलिस टीम मैनुअल व टेक्निकल इनपुट के आधार पर तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया है. इसमें एक मृतक का दोस्त भी है. पुलिस यह जानना चाह रही है कि आकाश का किससे विवाद था. ज्यादा किसके साथ घूमता रहता था. पुलिस टीम जीरोमाइल, तीनकोठिया, पुरानी बाजार, लकड़ीढ़ाही इलाके में स्मैकियर के अड्डे पर छापेमारी कर रही है. नगर थानेदार इंस्पेक्टर शरत कुमार का कहना है कि पुलिस ने पूरे मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. हत्यारे को चिन्हित कर लिया गया है. पुलिस जल्द ही उसके पास पहुंच जाएगी. मृतक के दोस्त ने नर्तकी के घर के बाहर किया गाली- गलौज बताया जाता है कि आकाश सिंह की हत्या में एक नर्तकी की भूमिका की संदेह के घेरे में है. पुलिस ने रविवार की रात उसको हिरासत में लेकर पूछताछ भी किया था. इसके बाद उसे छोड़ दिया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना को लेकर सोमवार को मृतक के एक दोस्त ने नर्तकी के घर के बाहर खड़े होकर गाली- गलौज किया. उसका कहना था कि नर्तकी ने ही उसके दोस्त की हत्या करवा दी. पुलिस उस युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पिता के बयान पर अज्ञात अपराधियों पर हत्या की प्राथमिकी आकाश सिंह की हत्या में उसके पिता के बयान पर सोमवार की देर शाम हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें अज्ञात अपराधियों के द्वारा ईंट- पत्थर व हथौड़ा से सिर को कूच- कूच कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस इसके आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इधर, स्थानीय लोगों में चर्चा है कि मृतक भी नशे का आदि था. पुलिस को जानकारी मिली है कि जिस रात उसकी जिस रात हत्या हुई उससे पहले उसने किसी स्थानीय युवक से 100 रुपये चाकू की नोक पर छीना था. पुलिस अब उस युवक को चिन्हित करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है