7 व 11 को होनेवाली परीक्षा में हर दिन 15016 परीक्षार्थी होंगे शामिल मुजफ्फरपुर. जिला के 26 केंद्रों पर सात एवं 11 अगस्त को केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की परीक्षा होगी, जिसमें हर दिन 15016 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पारदर्शी एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन व विधि-व्यवस्था को लेकर डीएम व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व केंद्राधीक्षक की प्रतिनियुक्ति की है. इधर, सोमवार को परीक्षा को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन व वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों की ब्रीफिंग समाहरणालय सभाकक्ष में की गयी. परीक्षा संचालन के नियमों व दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया. सभी अधिकारियों को निर्धारित स्थल पर समय से उपस्थित होने व दायित्व की जवाबदेही से निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया गया. किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, मैग्नेटिक वॉच, इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर व ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी. यदि परीक्षार्थी अनियमितता या कदाचार करते हुए पाये जायेंगे तो नियमानुकूल सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलानेवालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.परीक्षा के बेहतर संचालन हेतु सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, नियंत्रण कक्ष, सेटेलाइट फोन, मोबाइल जैमर की व्यवस्था की गयी है. किसी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए 7 व 11 अगस्त को पूर्वाह्न 8 बजे से समाहरणालय सभागार कक्ष के ऊपरी तल में नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में मनोज कुमार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी 9006528335 रहेंगे.सभी थानाध्यक्षों को परीक्षा के अवसर पर रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड/होटल एवं गेस्ट हाउस पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परीक्षा के अवसर पर विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे. सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्ती कर दण्डाधिकारी को संयुक्तादेश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे तथा सभी परीक्षा केन्द्रों के इर्द-गिर्द कठोरता से निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है