24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल को मिली ‘स्किल नॉलेज एंड फैशन यूनिवर्सिटी’, विधेयक पारित

उत्तर बंगाल में देश की पहली ‘स्किल नॉलेज एंड फैशन यूनिवर्सिटी’ स्थापित की जायेगी. इसकी स्थापना के लिए लाया गया विधेयक सोमवार को विधानसभा से ध्वनिमत से पारित कर दिया गया.

राज्य सरकार का दावा- बनेगी देश की पहली निजी फैशन यूनिवर्सिटी

10.43 एकड़ जमीन पर बनेगी यूनिवर्सिटी, 198.5 करोड़ का होगा निवेश

संवाददाता, कोलकाता

उत्तर बंगाल में देश की पहली ‘स्किल नॉलेज एंड फैशन यूनिवर्सिटी’ स्थापित की जायेगी. इसकी स्थापना के लिए लाया गया विधेयक सोमवार को विधानसभा से ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. सदन में राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने इस विधेयक को पेश किया. विधेयक को पेश किये जाने के दौरान शिक्षा मंत्री ने सदन को बताया कि उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में पश्चिम बंगाल ही नहीं, देश की पहली ‘स्किल नॉलेज एंड फैशन यूनिवर्सिटी’ खुलेगी. उन्होंने सदन को बताया कि अब तक देश के किसी राज्य में फैशन के लिए अलग से यूनिवर्सिटी की व्यवस्था नहीं की गयी है. बता दें कि टेक्नो इंडिया ग्रुप द्वारा इस विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी. दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी के सुकना में ‘स्किल नॉलेज एंड फैशन यूनिवर्सिटी’ को खोलने के लिए कुल 10.43 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गयी है और 198.5 करोड़ का निवेश किया गया है.

यहां फैशन के अलावा नर्सिंग, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन सहित कौशल विकास, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, मेडिसीन, मैनेजमेंट, वाणिज्य, कानून, मानविकी, सामाजिक विज्ञान, उदार कला, ललित कला, प्रदर्शन कला, फैशन और डिजाइन, आतिथ्य और पर्यटन, पैरामेडिकल विज्ञान, नर्सिंग, फार्मेसी, खेल प्रबंधन आदि में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर के कोर्स कराये जायेंगे. सरकार का दावा है कि इससे युवाओं को विभिन्न विषयों के पठन-पाठन के साथ रिसर्च का अवसर मिलेगा. छह हजार छात्र यहां दाखिला ले सकेंगे. वहीं, इस यूनिवर्सिटी की वजह से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 3500 लोगों को रोजगार मिलेगा. बिल पर भाजपा के सचेतक शंकर धोष समेत तीन विधायकों ने अपने विचार रखे. वहीं, दूसरी ओर सत्ता पक्ष की ओर से मंत्री ब्रात्य बसु के साथ दो अन्य विधायकों के इस बिल पर अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें