रांची. स्वास्थ्य संबंधी आंकड़ों की नियमित रिपोर्टिंग करने को लेकर सोमवार को सिविल सर्जन सभागार में जिले के प्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिले के नियमित स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा निजी अस्पताल, नर्सिंग होम और निजी क्लिनिक्स से आये चिकित्सकों, प्रबंधकों और अन्य कर्मियों को नियमित रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि कुछ निजी अस्पताल स्वास्थ्य संबंधी इंडेक्स को समय पर नहीं भेज रहे हैं. समय पर इंडेक्स नहीं भेजने पर योजनाएं तैयार करने और जिला की रैंकिंग निर्धारित करने में अक्सर परेशानी होती है. इसलिए निजी क्षेत्र हर महीने सभी डाटा को नियमित रूप से हेल्थ मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन सिस्टम (एचएमआइएस) पोर्टल पर डालें. इस मौके पर निजी चिकित्सालयों को एचआइएमएस आइडी और पासवर्ड दिये गये.
हर महीने की पांच तारीख तक भेजें रिपोर्ट
राज्य डाटा प्रबंधक सुबोध कुमार ने प्रसव संबंधित सेवाओं, परिवार कल्याण कार्यक्रम, बच्चों के नियमित टीकाकरण और मातृ एवं शिशु जन्म व मृत्यु रिपोर्ट को हर महीने की पांच तारीख तक अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित कराने को कहा. बैठक में जिला डाटा प्रबंधक संजय तिवारी और जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण सिंह ने उदाहरण पेश कर निजी अस्पताल की सहभागिता पर जोर दिया. बैठक में रांची शहरी क्षेत्र से 20 निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ ही पीएसआइ इंडिया से जीएम नीलेश कुमार, सीनियर मैनेजर सुनील कुमार, प्रणव कुमार झा, संतोष कुमार पांडेय, मोनिषा कुमारी, संतोष कुमार सहित अन्य ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है