संवाददाता,पटना साइबर अपराधियों ने बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) नैय्यर हसनैन खान का फर्जी फेसबुक खाता बना लिया. इस मामले में इओयू थाने में आइटी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है. इस मामले में साइबर अपराधियों के द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे तीन मोबाइल नंबरों के बारे में जानकारी मिली है, जिसका विस्तृत डिटेल निकाला गया है.इओयू ने इस मामले में फेसबुक को पत्र लिखकर फर्जी खाता बंद करा दिया है. इसके अलावा मेटा से खाते से संबंधित अन्य जानकारियां मांगी गई. साइबर अपराधियों ने दोबारा भी एडीजी के नाम पर फर्जी खाता बना लिया जिसे फिर से बंद कराने के लिए पत्र लिखा गया है. मामले की जांच आगे बढ़ी तो फेसबुक खाता बनाने में इस्तेमाल किए गए आइपी एड्रेस और मोबाइल नंबर की जानकारी इओयू को मिली. इस आधार पर जांच में तीन मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है, जिनके धारक की पहचान संपतकचक के मासूम मेहदी, ओडिशा के लता मलिक और झारखंड के दीपक कुमार भगत के रूप में हुई है. इनका सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है