पटना. राजेंद्र नगर सीएचसी में इलाज भगवान भरोसे हो रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब सिविल सर्जन डॉ मिथलेश्वर कुमार सोमवार की शाम पांच बजे अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. जब वे इमरजेंसी वार्ड पहुंचे जहां एक ऑन ड्यूटी डॉक्टर गायब मिला. डॉक्टर से फोन कर बात की गयी तो वह बहाने बनाने लगा. वहीं अस्पताल में बिना ड्रेस कोड की नर्स ड्यूटी करते हुए मिली. अस्पताल में आठ नर्सों की ड्यूटी है, लेकिन सभी सिविल ड्रेस में ड्यूटी करती हैं. डेढ़ घंटे तक वार्डों का निरीक्षण किया.आज भेजा जायेगा स्पष्टीकरण : सिविल सर्जन डॉ मिथलेश्वर कुमार ने कहा कि राजेंद्र नगर सीएचसी में निरीक्षण में कई खामियां मिलीं. आठ जीएनएम नर्सों की ड्यूटी के बावजूद डिलिवरी नहीं हो रही है, यह चिंतनीय है. निरीक्षण की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दौड़ते हुए आएं. उन्होंने कहा कि ड़यूटी से गायब डॉक्टर व सिविल ड्रेस में ड्यूटी कर रही नर्सों से मंगलवार को स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. उचित जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है