रामेश्वर कॉलेज में बीबीए-बीसीए के स्टूडेंट्स के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित मुजफ्फरपुर. रामेश्वर महाविद्यालय में बीसीए-बीबीए के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजित हुआ. प्राचार्य प्रो ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री ने अध्यक्षता की. कहा कि कॉलेज में पहली बार छात्रों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ है. इससे नवागंतुक छात्र-छात्राओं में उत्साह, प्रेरणा के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा आयेगी. अध्ययन के प्रति उन्हें जागरूक व गुरुजनों के प्रति सम्मान भाव के लिए भी यह कार्यक्रम प्रेरित करेगा. दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.रजनी रंजन ने छात्र-छात्राओं को अनुशासित होकर अध्ययन के लिए प्रेरणा दी. अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ शारदा नंद सहनी ने बच्चों को नियमित कक्षाओं में शामिल होने की सीख दी. बीबीए व बीसीए की समन्वयक डॉ महजबीन परवीन व डॉ.धीरज कुमार ने स्टूडेंट्स को कोर्स व विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी. डॉ पीएन शर्मा, डॉ स्मृति चौधरी, डॉ मयंक मौसम, सुधांशु, कन्हैया, संकेत मिश्रा, रफी अनवर को भी सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में डॉ सुमित्रा, डॉ उमेश शुक्ला, डॉ बादल, डॉ रणवीर, डॉ राजबली राज, डॉ मीरा आदि उपस्थित थे. संचालन बीसीए के छात्र साकिब खान व खुशबू ने किया. धन्यवाद ज्ञापन बीबीए की छात्रा दीपा रानी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है