पहली यात्रा में डालियान कोच के साथ दोपहर 12.06 पर दमदम से चल कर 12.55 बजे कवि सुभाष पहुंची मेट्रो ट्रेन
संवाददाता,कोलकातामेट्रो रेलवे कोलकाता के बेड़े में सोमवार से नये डालियान मेट्रो कोच (एमआर-513) को शामिल कर लिया गया. सोमवार को नये रेक की पहली वाणिज्यीक यात्रा दोपहर 12.06 बजे दमदम से शुरू हुई, जो दोपहर 12.55 बजे कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन पहुंचा. इसके बाद दोपहर एक बजे वहां से इसे दमदम के लिए रवाना किया गया, जो दोपहर 1.49 बजे दमदम पहुंचा. नये एमआर-513 रेक की विशेषताएंतकनीकी विशेषताओं में पेंट-फ्री स्टेनलेस स्टील कार बॉडी इसे काफी आकर्षक लुक देती है. साइड स्टॉपर के साथ बेहतर डोर चैनल के कारण कम ऊर्जा खपत इसे पर्यावरण अनुकूल बनाता है. चौड़ा दरवाजा यात्रियों को प्रवेश व निकासी में सुविधा प्रदान करेगा. ट्रेन के अंदर सीसीटीवी कैमरे, मॉड्यूलर और चौड़े सीट, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग लोगों के लिए सीटों की अधिक व्यवस्था की गयी है. साथ इसे खूबसूरती से डिजाइन भी किया गया है. बेहतर एयर डिफ्यूजर, उच्च क्षमता वाले एसी, बाहरी संकेत लैंप के साथ छोटे और स्लीक अलार्म डिवाइस, चमकीले बहुरंगी बहुभाषी डिस्प्ले बोर्ड, एक समान रोशनी, व्हील चेयर पार्किंग की सुविधा और दरवाजे की तरफ हैंड रेलिंग जैसी विशेषताएं इसे कोलकाता मेट्रो में अद्वितीय बनाती है.इस रेक में कुछ बेहतर सुरक्षा विशेषताएं भी हैं जैसे डिस्क ब्रेक सिस्टम, स्ट्रैप के साथ नियंत्रित डिस्चार्ज अग्निशामक यंत्र, चौड़ा निकासी द्वार और एंटी-स्किड रबर फ़्लोरिंग के साथ निकासी रैंप. ऐसी विशेषताएं इस मेट्रो रेक को निश्चित रूप से यात्रियों की सुरक्षा के लिए बेहतर बनाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है