15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में दो पक्षों के बीच मारपीट, 13 लोग घायल

गिरिडीह में दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई है. जिसमें 13 लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है.

राकेश सिन्हा, गिरिडीह : गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के जगमनरायडीह गांव में सोमवार देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्ष से 13 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट में एक पक्ष से 11 लोग घायल तो वहीं दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हुए हैं. घायलों में मुस्लिम मियां, ताहिर मियां, बदरुद्दीन मियां, कमरुद्दीन मियां, सलाउद्दीन मियां, मिनहाज मियां, नियाकत मियां, लियाकत मियां, सलमान मियां, साबिर मियां और मेहरुनिशा, मोहम्मद नासिर अंसारी और मंजूर अंसारी में शामिल हैं.

क्या है मामला

बताया गया कि गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के कुछ लोग ट्रैक्टर से अपने घर की ओर जा रहे थे. उसी वक्त दूसरे पक्ष के लोगों के आम पेड़ की डाली ट्रैक्टर के टकराने से टूट गई. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई. ये बहस बाद में मारपीट का रूप धारण कर लिया. जिसमें 13 लोग घायल हो गए. घटना को लेकर दोनों पक्ष की ओर से पचंबा थाना में आवेदन दिया गया है. इस दौरान पहले पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर उनकी दुकानों में तोड़ फोड़ और लूट पाट का भी आरोप लगाया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस बाबत पचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद मामले को शांत कराया फिर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों पक्ष से आवेदन दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Also Read: गिरिडीह के देवरी में बरामद हुआ महिला का शव, हत्या की जतायी जा रही है आशंका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें