बांग्लादेश में बड़ी तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम बदल रहा है. देश में हिंसा और अराजकता के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना छोटी बहन शेख रेहाना के साथ सोमवार को एक सैन्य विमान से चुपचाप देश छोड़ कर निकल गयीं. बांग्लादेश से हिंसा की कई तस्वीरें आई.
शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद सेना ने अंतरिम सरकार बनाने की घोषणा की. हसीना के लंदन जाने की संभावना के बीच उनका विमान नयी दिल्ली के निकट गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरा.
शेख हसीना की बेटी साइमा वाजिद दिल्ली में रहती हैं. गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर अभी वह हैं. वहीं, देश छोड़ने से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया.
Read Also : Bangladesh Hindu Population: बांग्लादेश में हिंदू खतरे में? मंदिर क्षतिग्रस्त, जानें कितनी है आबादी
शेख हसीना के देश छोड़ने की खबर फैलने के बाद हजारों प्रदर्शनकारियों ने ढाका में उनके सरकारी आवास ‘गणभवन’ में घुस कर लूटपाट की. प्रदर्शनकारियों ने यहां तोड़फोड़ भी की.
प्रदर्शनकारी सरकारी आवास ‘गणभवन’ में सोफा, कुर्सी, किताब और अन्य चीजें अपने साथ ले गए. उन्होंने हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा को हथौड़ों से तोड़ दिया जिसकी तस्वीर सामने आई है.
प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना की पार्टी के कार्यालयों में आग लगा दी. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है.
सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमां ने कहा है कि सेना अंतरिम सरकार बनाएगी. उन्होंने राजनेताओं से मुलाकात कर उन्हें इससे अवगत करा दिया है.
सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमां ने सेना व पुलिस दोनों से ही गोली नहीं चलाने को कहा है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
प्रदर्शनकारियों ने बंगबंधु स्मारक संग्रहालय, इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र और चार हिंदू मंदिरों तोड़फोड़ की है. इसकी तसवीरें भी यूजर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
हिंसा में शेख हसीना के पति डॉ वाजेद मियां का घर भी नहीं बच सका.