25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Teej Puja: तीज की धूमधाम और मेहंदी का जादू

Teej Puja: तीज का त्यौहार महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है, जिसमें धूमधाम, मेहंदी के जादू, झूला झूलने की परंपरा और स्वादिष्ट पकवानों का आनंद शामिल है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, मेहंदी से अपने हाथों को सजाती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कर सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं.

Teej Puja: तीज का त्यौहार धूमधाम और मेहंदी के जादू से भरा होता है. यह महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है
हरतालिका तीज पर मेहंदी लगाने के पीछे एक मान्यता है कि मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है, उतना ही अधिक ससुराल और पति से प्यार और सम्मान मिलता है. महिलाएं इस दिन मेहंदी की महक और उसके खूबसूरत डिज़ाइन से अपने हाथों को सजाती हैं और दोस्तों व परिवार के साथ खुशियां बांटती हैं. तीज के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, और नई-नई कपड़े पहनती हैं.

मेहंदी का जादू

Back Hand Mehndi Design
Back hand mehndi design

तीज के दिन मेहंदी लगाना एक अनिवार्य परंपरा है। महिलाएं अपने हाथों और पैरों में खूबसूरत मेहंदी के डिज़ाइन बनाती हैं. यह पर्व मेहंदी के बिना तीज मानी जाती है. मेहंदी के डिज़ाइन में फूल, पत्ते, बेलें, और कई तरह के पारंपरिक पैटर्न शामिल होते हैं.

Also Read: Hartalika Teej mehnadi design 2023: तीज पर आसानी से लगाएं मेहंदी, Simple Mehandi Design

Also Read: Easy Mehndi Designs 2024: मेहंदी लगाने का नहीं है समय, तो झटपट लगाएं ये सिंपल डिजाइन

झूला झूलने की परंपरा

Easy Mehndi Designs
Easy mehndi designs

तीज के दिन झूला झूलने की भी परंपरा है. घर के आंगन म और बगीचों में झूले लगाए जाते हैं. महिलाएं इन झूलों पर बैठकर गीत गाती और झूलती हैं. यह झूला झूलने का आनंद सावन की मस्ती को और बढ़ा देता है.

तीज के खास पकवान

तीज के दिन तरह-तरह के लजीज पकवान बनते हैं. घेवर, गुझिया, खीर, और कई मिठाइयां बनाती हैं. महिलाएं व्रत रखती हैं और शाम को पूजा के बाद इन पकवानों का स्वाद लेती हैं.

Teej Puja: तीज का त्यौहार महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है, जिसमें धूमधाम, मेहंदी के जादू, झूला झूलने की परंपरा और स्वादिष्ट पकवानों का आनंद शामिल है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, मेहंदी से अपने हाथों को सजाती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कर सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं.
Teej puja: तीज की धूमधाम और मेहंदी का जादू 4

Also Read: Mehandi designs: दोस्त की शादी में ट्राई करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूब मिलेगी तारीफें

तीज की पूजा

तीज की पूजा में विशेषकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा होती है. जिसमें महिलाएं माता पार्वती से सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं. पूजा के दौरान कथा सुनाई जाती है और व्रत रखा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें