21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Airtel-Jio: टेलीकॉम इंडस्ट्री में Airtel की नई कहानी, देखते रह गए JIO के मालिक मुकेश अंबानी

Airtel-Jio: 3 जुलाई 2024 को जब टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ को बढ़ाया था, तो इसके पीछे की कारण ARPU में कमी को बताया था. ऐसे में एयरटेल, जियो को पीछे छोड़ते हुए जून तिमाही में अपने रेवेन्यू को ढाई गुना बढ़ा लिया है. बाकी की जानकारी जानने के लिए पढ़ते जाएं यह खबर.

Airtel-Jio: टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 2.5 गुना होकर 4,160 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. प्रति गाहक औसत रेवेन्यू (ARPU) बढ़ने और पूंजीगत व्यय में कमी आने से मुनाफे में यह तीव्र वृद्धि हुई है. कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 1,612.5 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था.

एयरटेल ने जारी किए तिमाही के वित्तीय नतीजे

भारती एयरटेल ने बीते सोमवार को चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए. इसके मुताबिक, कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 38,506.4 करोड़ रुपये हो गयी जो पिछले साल की जून तिमाही के 37,440 करोड़ रुपये से 2.8 प्रतिशत अधिक है.

कंपनी का भारतीय कारोबार से प्राप्त रेवेन्यू 10.1% बढ़ा

रिव्यू अवधि में कंपनी का भारतीय कारोबार से प्राप्त रेवेन्यू सालाना आधार पर 10.1 प्रतिशत बढ़कर 29,046 करोड़ रुपये हो गया. समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का एकीकृत पूंजी व्यय 23.44 प्रतिशत घटकर 8,007 करोड़ रुपये रह गया. पिछले साल की समान तिमाही में यह 10,459 करोड़ रुपये था.

इस दौरान भारती एयरटेल का भारत में पूंजीगत व्यय 27 प्रतिशत कम होकर 6,781.2 करोड़ रुपये हो गया जो साल भर पहले 9,327 करोड़ रुपये था. पिछली तिमाही में भारती एयरटेल का प्रति यूजर्स मोबाइल औसत रेवेन्यू (ARPU) भारत में बढ़कर 211 रुपये हो गया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 200 रुपये था.

इस कारण से कंपनी का प्रदर्शन हुआ है बेहतर

भारती एयरटेल के पूंजीगत व्यय में कटौती और एआरपीयू में सुधार होने के अलावा ग्राहकों की संख्या बढ़ने से भी कंपनी का प्रदर्शन बेहतर हुआ है. भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने बयान में कहा कि जून तिमाही में भारतीय कारोबार का राजस्व तिमाही आधार पर 1.9 प्रतिशत और कर-पूर्व आय (एबिटा) मार्जिन बढ़कर 53.7 प्रतिशत हो गया. लागत दक्षता बढ़ाने पर हमारा ध्यान मजबूत परिचालन में परिलक्षित होता है. अफ्रीका में मजबूत अंतर्निहित स्थिर मुद्रा राजस्व वृद्धि जारी है.

पिछली तिमाही में एयरटेल के कुल ग्राहकों की संख्या 7.3 प्रतिशत बढ़कर 56.75 करोड़ हो गई जबकि भारतीय ग्राहकों की संख्या सात प्रतिशत बढ़कर 40.92 करोड़ हो गई. पीटीआई भाषा इनपुट के साथ.

JIO के दो जादुई प्लान्स गायब, अब यूजर्स को नहीं मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, दोने होंगे इतने अधिक रुपये

BSNL – JIO – Airtel और VI की नहीं चलेगी मनमानी, मोबाइल में नेटवर्क नहीं मिलने पर कंपनी देगी मुआवजा

BSNL वायनाड में भूस्खलन की त्रासदी के बीच दे रही फ्री कॉल्स और 4G डेटा, VI ने भी किया यह खास ऐलान

Technology Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें