खूंटी. स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जायेगा. जिला मुख्यालय में सुबह 8ः30 बजे से झंडोत्तोलन होगा. इसके अलावा उपायुक्त आवास, कचहरी मैदान, समाहरणालय, नगर पंचायत, जिला परिषद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल कार्यालय व पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन किया जायेगा. उपायुक्त ने अन्य कार्यालयों में सुबह आठ बजे से 8ः30 बजे तक झंडोत्तोलन करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त ने झंडोत्तोलन, राष्ट्रगान, परेड, आमंत्रण पत्र, समारोह स्थल की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, अग्निशामक दस्ता, सांस्कृतिक कार्यक्रम व विधि व्यवस्था की तैयारी की जानकारी ली. परेड की तैयारी को लेकर एसडीओ को रिहर्सल कराने का निर्देश दिया गया. समारोह को लेकर उन्होंने अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गयी. नगर पंचायत को साफ-सफाई, एसडीओ और पुलिस को यातायात व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या 14 अगस्त को बिरसा कॉलेज बहुद्देश्यीय भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिसमें स्कूली विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को चिह्नित कर सम्मानित करने एवं विभिन्न कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी/कर्मचारी को पुरस्कृत करने का भी निर्देश दिया. मौके पर एसपी अमन कुमार, डीडीसी श्याम नारायण राम, परियोजना निदेशक आइटीडीए, एसडीओ सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है