15 दिनों से अनुसचिवीय कर्मचारियों की हड़ताल पर कामकाज ठप
हजारीबाग.
झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की हड़ताल 15 दिन से लगातार जारी है. पूरे झारखंड में सरकारी कार्यालय में काम ठप है. सीपीआई के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता हड़ताल में बैठे कर्मचारी से मुलाकात की. कहा कि कर्मचारियों की हड़ताल के कारण पूरे राज्य में प्रखंड से लेकर जिला तक विकास के कार्य ठप हैं. झारखंड सरकार अभी तक कर्मचारियों के प्रतिनिधियों से वार्ता नहीं की जो निंदनीय है. सीपीआई हड़ताल का समर्थन करते हुए झारखंड सरकार से हड़ताल को जल्द समाप्त करने की मांग करती है. उन्होंने कर्मचारियों के नौ सूत्री मांगों को जायज बताया है. सीपीआईएमएल नेता गणेश कुमार सीटू ने कहा कि मुख्यमंत्री से पत्राचार के माध्यम से हड़ताल समाप्त करने की मांग की गयी है.मौके पर कृष्ण कुमार मेहता, मंजू गौतम, महेंद्र राम, शमीम अंसारी, निजाम अंसारी, अनुसचिवीय संघ के अध्यक्ष गोपाल कुमार पासवान, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार दास, संजय कुमार, औरंगज़ेब, जितेंद्र रविदास, संतोष कुमार, कुंदन कुमार, गंगा कुमार दास, गोपाल कुमार, विनोद कुमार, मनोज बिहारी, छोटेलाल राम, निरंजन कुमार, अजीत कुमार, विवेक आनंद, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, रविकांत रजक, राजेश कुमार, जयप्रकाश पांडेय सहित सैकड़ो अनुसचिविय कर्मचारी संघ के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है