31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : जिले के 20 प्रतिशत शिक्षक भी प्रतिदिन नहीं बना रहे ऑनलाइन हाजिरी

शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की उपस्थिति एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर शुरू किये ट्रायल में शिक्षक दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं

संवाददाता, पटना

शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की उपस्थिति एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर शुरू किये ट्रायल में शिक्षक दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. विभाग की ओर से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ट्रायल शुरू होने के करीब डेढ़ महीने बाद भी जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करा रहे हैं. अब तक प्रतिदिन 20 प्रतिशत से भी कम शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. जिले के कुल 14,948 शिक्षकों में मात्र 2550 शिक्षक ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करा पाये हैं. इससे पहले जुलाई माह में जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से सख्ती बरतने के बाद प्रतिदिन चार हजार के करीब शिक्षक एप के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करा रहे थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल सितंबर तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपस्थिति शिक्षक दर्ज करायेंगे. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में अब भी शिक्षकों को समस्या हो रही है, तो उसकी शिकायत शिक्षक के लिए गठित किये गये कोषांग को बताएं. उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की गति बढ़ाने का निर्देश देते हुए प्रतिदिन की रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

सबसे कम इन प्रखंडों में दर्ज हो रही ऑनलाइन उपस्थिति

जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों में अब भी कई शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कर केवल मैनुअल उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. पुनपुन प्रखंड में 210, नौबतपुर में 183, मोकामा में 162, मसौढ़ी में 123, बख्तियापुर में 168, बिहटा में 198, मनेर में 253, धनरूआ में 267, पालीगंज में 298 शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें