Jharkhand Crime: बोकारो-शंकर रवानी हत्याकांड में बोकारो पुलिस को एक और सफलता मिली है. कांड में संलिप्त अपराधी वीरेंद्र प्रसाद उर्फ वीरेंद्र प्रसाद यादव को बोकारो पुलिस ने बिहार के होटल शिमला भगवान बाजार छपरा से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर भारत एकता को-ऑपरेटिव कॉलोनी बोकारो से एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार व गोली बरामद किया गया है. मंगलवार को एसपी पूज्य प्रकाश ने एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी.
शंकर हत्याकांड में वीरेंद्र ने स्वीकारी संलिप्तता
बोकारो के एसपी ने बताया कि गठित टीम ने घटना में शामिल अभियुक्त वीरेंद्र प्रसाद उर्फ वीरेंद्र प्रसाद यादव को संदेह के आधार पर होटल शिमला भगवान से पूछताछ के लिए उठाया गया. इसके बाद पुस्तैनी घर गनौरा छपरा (बिहार) से गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त वर्तमान में शंकर कॉलोनी बेकारबांध इन्फा जेशु किड्स स्कूल धनबाद व भारत एकता को-ऑपरेटिव कॉलोनी प्लॉट नं-135वी थाना सेक्टर-12 जिला बोकारो में आता-जाता था. शंकर हत्याकांड में वीरेंद्र ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उसकी निशानदेही पर हथियार का जखीरा बरामद किया गया.
18 जुलाई को हुआ था शंकर रवानी हत्याकांड
18 जुलाई को शंकर रवानी हत्याकांड के बाद एसपी ने एसआइटी का गठन किया था. टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के 10 दिन बाद कांड के प्राथमिक अभियुक्त अशोक कुमार सिंह उर्फ अशोक सम्राट, राजेंद्र दूबे उर्फ राजू दूबे, परीक्षित सिंह उर्फ राजा सिंह, अमित रवानी व श्यामल रवानी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. फिलहाल शूटर की तलाश जारी है.
बरामद हथियारों का जखीरा व शराब का कार्टून
वीरेंद्र की निशानदेही पर एक राइफल, एके 47 के साथ दो मैग्जीन 92 राउंड गोली, एक कारबाइन के साथ दो मैग्जीन, एक सिक्सर, चार पिस्टल पांच मैग्जीन के साथ, जीरो प्वाइंट 38 का 60 राउंड गोली, नौ एमएमए का 100 राउंड गोली के अलावे हत्याकांड में प्रयोग किया गया. गोल्डन कलर का कार (जेएच09एल-7397) के साथ अलग-अलग कंपनी के 65 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त पर बीएस सिटी थाना में 19 सितंबर 2020 को कांड संख्या 195/2020 दर्ज है.
छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी
छापेमारी दल में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, हरला इस्पेक्टर अनिल कच्छप, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष कुमार, बोकारो झरिया ओपी प्रभारी निवास कुमार सिंह, पुअनि प्रभात कुमार, आरक्षी योगेंद्र कुमार, आरक्षी रंजीत रंजन, सिदेश्वर सिंह शामिल थे.
Also Read: मंत्री चंपई सोरेन ने बेरमो के दिव्यांग को पेंशन दिलाने का दिया निर्देश