Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य अपने नीतियों के लिए बहुत लोकप्रिय हैं. उनकी नीतियां इतनी लोकप्रिय इसलिए भी है, क्योंकि उनकी नीतियों में मनुष्य जीवन का सार छिपा हुआ है. इस नीति में साफ-साफ शब्दों में यह बतलाया गया है कि मनुष्य को क्या करना चाहिए और क्या नहीं. कई व्यक्ति ऐसे भी हैं, जो उनकी नीतियों को अपने जीवन में उतार कर अपना जीवन जी रहे हैं. आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में कुछ लोगों और कुछ परिस्थितियों के बारे में कहा है कि ये चीजें किसी मनुष्य को बिना आग के ही जल देती है. इस लेख में उन्हीं चीजों का जिक्र किया गया है.
पत्नी का बिछड़ जाना
आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस भी व्यक्ति की पत्नी उससे बिछड़ जाती है, उसका जीवन बहुत कठिन हो जाता है, क्योंकि पति और पत्नी एक गाड़ी के दो पहिये के समान होते हैं, एक के ना रहने पर, गुजारा कर पाना मुश्किल हो जाता है.
Also read: Chanakya Niti: इन लोगों के साथ रहना होता है मृत्यु के समान
Also read: Chanakya Niti: ऐसे माता-पिता होते हैं अपने बच्चों के दुश्मन
Also read: Chanakya Niti: इन चार गुणों वाले लोग हमेशा होते हैं सफल
अपने ही लोगों से अपमानित होना
आचार्य चाणक्य का यह मानना है कि जब व्यक्ति अपने ही लोगों से अपमानित हो जाता है, तो वो बिना अग्नि के ही जल जाता है, क्योंकि अपने लोगों से उम्मीद की जाती है कि वह हर सुख-दुख में आपका साथ देंगे और जब ऐसे लोग ही अपमानित करने लगते हैं तो बहुत दुख होता है.
बचा हुआ ऋण
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर किसी व्यक्ति के ऊपर बचे हुए ऋण का बोझ है तो, ये बोझ उसे बिना अग्नि के ही जला देने की शक्ति रखता है, इसलिए व्यक्ति को हमेशा ये कोशिश करनी चाहिए कि वो किसी भी प्रकार के ऋण से बचा रहे और अगर ऋण लेने की स्थिति भी आ जाए तो उतना ही ऋण ले, जिसे चुका पाने के लिए वो समर्थ हो. ज्यादा ऋण लेकर मनुष्य अपना जीवन बर्बाद कर लेता है, क्योंकि उसकी सारी मेहनत ऋण चुकाने में ही निकल जाती है.
Also read: Chanakya Niti: समझे आपने स्वर्ग पा लिया, अगर आपके पास हैं ये 3 चीजें
Trending Video