जामताड़ा. झारखंड सामुदायिक सहायक अध्यापक संघ ने बुके देकर नये डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति का स्वागत किया. संघ के जिलाध्यक्ष सुभाष मिर्धा ने कहा जिले के सहायक अध्यापकों की बहुत सारी समस्याएं हैं. युक्तिकरण करके सहायक अध्यापकों को मूल विद्यालयों से 20-30 किलोमीटर दूर भेज दिया गया है. सहायक अध्यापकों को 4% मानदेय वृद्धि नहीं मिला है. डीएसइ ने सभी बिंदुओं पर विचार करने का आश्वासन दिया है. मौके पर संघ के जिला सचिव छोटेलाल महतो, जिला उपाध्यक्ष रवि किशोर रवि, संगठन मंत्री विकास चंद्र मंडल, मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत मंडल, मधुसूदन दास, अजीत महतो, मिहिर साधु, राजेश हेंब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है