तारापुर श्रावणी मेला में पैदल कांवरिया मार्ग एवं मुख्य मार्ग में नशीले पदार्थ की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. बावजूद कांवरिया मार्ग में खुलेआम कांवरियों के साथ ही आमलोग नशा का सेवन कर रहे हैं. इसी मामले में एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने तारापुर अधीनस्थ कच्ची कांवरियां मार्ग में लगाये गये दर्जनभर अस्थाई दुकानों में सोमवार की देर रात छापेमारी अभियान चलाकर दुकान में बिक्री किये जा रहे खैनी, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा सहित अन्य नशीले पदार्थ को जब्त किया. एसडीओ ने बताया कि मुंगेर जिला अधीनस्थ कमरांय से कुमरसार तक कच्ची कांवरियां पथ में किसी भी तरह का नशा सेवन करने या बिक्री करने पर प्रतिबंध लगाया गया है. मार्ग में इसकी बिक्री व सेवन को रोकने के लिए जगह-जगह तैनात किये गये पुलिस शिविर में मौजूद दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल निगरानी करते रहते हैं. बावजूद मार्ग में चोरी छिपे इसके सेवन व बिक्री का खेल किया जा रहा है. जानकारी मिलते ही कांवरिया पथ में छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां कई दुकानों में छापेमारी कर प्रतिबंधित हजारों रूपये के नशीले पदार्थ को जब्त किया गया. जिसे आगे के हवाले कर विनष्ट किया गया. साथ ही दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अगली बार यदि किसी भी दुकान से नशीली पदार्थ की बिक्री करते या रखा हुआ पाया गया तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है