किशनगंज.कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने जिले में मिड डे मील आपूर्ति करने वाली संस्था जन चेतना जागृति शैक्षणिक मंच पर सवाल खड़े किए है. मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए जिलाध्यक्ष इमाम अली ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. संस्था लगातार संदेह के घेरे में है. पिछले कुछ माह में दर्जनों स्कूलों में घटिया मिड डे मिल सप्लाई करने की शिकायतें मिलती रही है. जिला प्रशासन जांच कर संस्था पर तो कार्रवाही करें ही. साथ ही संबंधित जो भी पदाधिकारी शिकायतों की अनसुनी करते रहे है उनकी भी जवाबदेही तय कर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मिड डे मील आपूर्ति करने वाली संस्था जन चेतना जागृति शैक्षणिक मंच के खाने को लेकर लगातार शिकायतें मिलती रही है. लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं होना कई सवाल खड़े करता है. उन्होंने कहा कि मरुआ टोली स्कूल मामले को लेकर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सभी मामलों में विफल साबित हो रही है. भ्रष्टाचार पर विराम लगना ही चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है