13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया में बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व मुखिया को गोलियों से भूना

बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने बानुछापर पूर्वी फाटक के समीप पूर्व मुखिया सह ठेकेदार जितेंद्र सिंह को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है.

बेतिया. बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने बानुछापर पूर्वी फाटक के समीप पूर्व मुखिया सह ठेकेदार जितेंद्र सिंह को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है. वारदात सोमवार देर रात करीब 9.15 बजे उस समय की है, जब पूर्व मुखिया बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पुरानी शराब भट्ठी के समीप बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ उनपर फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गये. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई. एसपी डी अमरकेश ने भी घटनास्थल का दौरा किया. एसडीपीओ सदर वन विवेक दीप ने बताया कि घटनास्थल से 9 एमएम के पिलेट के पार्टस एवं बाइक बरामद की गयी है. देर रात शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. बता दें कि जितेंद्र सिंह मझौलिया थाना क्षेत्र के महनागनी पंचायत से पूर्व मुखिया थे. फिलहाल वें ठेकेदारी का काम करते थे. इधर, बीते कुछ वर्षों से वें शहर के बानुछापर स्थित देवनगर में अपना मकान बनाकर परिवार के साथ रहते थे. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की ओर से विशेष टीम का गठन किया गया है. पुलिस हत्याकांड के मामले की जांच में जुट गयी है. बहुत जल्द हीं परिणाम सामने आ जायेंगे. अभी परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होते हीं आगे की कार्रवाई की जायेगी. तत्काल पुलिस हत्याकांड के कारणों एवं अपराधियों की शिनाख्त करने में जुटी है. अपराधियों को देख बाइक छोड़ भागने लगे जितेंद्र प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह सोमवार की रात करीब नौ बजे बाइक से शहर से अपने मकान की तरफ जा रहे थे. जैसे ही वें एनएच से अपने आवास की ओर जाने के लिए बानुछापर पूर्वी रेलवे गुमटी की ओर बढ़े तभी एक बाइक सवार ने उन्हें ओवर टेक करते हुए घेर लिया. इसी बीच दो अन्य बाइक पर सवार चार अपराधियों ने भी उन्हें घेर लिया. अपराधियों को देख जितेंद्र सिंह अपनी बाइक छोड़ पैदल ही भागने लगे, लेकिन अपराधियों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू दी. गोली उनके शरीर के विभिन्न अंगों में लगी. सूत्रों की माने तो डेढ़ दर्जन से अधिक गोलियों के निशान उनके शरीर में पाये गये. घटनास्थल पर हीं उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें