जामताड़ा. झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेंस जामताड़ा इकाई की बैठक 11 अगस्त को होगी. यह जानकारी जामताड़ा जिला मोमिन कांफ्रेंस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हाफिज नाजिर हुसैन ने दी. उन्होंने बताया कि मदरसा भवन, मदरसा शिक्षकों को वेतन-भत्ता देने, निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, पुस्तकालय, रोजगार पलायन एवं अल्पसंख्यक से जुड़े मुद्दे को लेकर बैठक बुलायी गयी है. जिला महासचिव अलीमुद्दीन अंसारी ने कहा कि राज्य में किसानों के बदतर स्थिति, उर्दू विश्वविद्यालय की स्थापना, मदरसा बोर्ड गठन, वक्फ बोर्ड गठन, अल्पसंख्यक वित्त निगम और अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए फ्री प्रतियोगिता कोचिंग की व्यवस्था की मांग को लेकर अहम बैठक होगी. बैठक में संगठन विस्तार व मजबूती को लेकर भी रणनीति बनायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है