पहले दो ट्रेन का टिकट कैंसल करा चुके थे किशोर झा
चलती साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में हो गये हादसे के शिकार
जमशेदपुर :
बागबेड़ा के रोड नंबर-5 के रहने वाले 45 वर्षीय सीआरपीएफ जवान किशोर झा की ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी. यह घटना जब घटी, तब उनके साथ उनकी पत्नी भी थी. उनकी आंखों के सामने यह हुआ. बताया जाता है कि किशोर झा प्लेटफॉर्म नंबर-4 में आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ रहे थे. बताया जाता है कि वे ट्रेन रुकने के पहले ही जनरल बोगी में चढ़ने की कोशिश की, जिससे वे स्लिप कर गये और वह सीढियों के बीच के हिस्से में फंस गये. ट्रेन में मौजूद कांवरियों ने हल्ला किया और चेन पुलिंग की, जिसके बाद ट्रेन रुकी. ट्रेन रुकने के बाद उनको बाहर निकाला गया. उनको काफी गंभीर चोटें आयी थी. आनन-फानन में उनको टीएमएच में भर्ती कराया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वे अपने पीछे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. घटना के बाद से पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि वे गया में पोस्टेड थे और छुट्टी में अपने घर बागबेड़ा आये थे. उनको पहले गीतांजली एक्सप्रेस से जाना था, लेकिन किसी कारण से उन्होंने टिकट कैंसल कराया था. सोमवार को वह अपनी पत्नी के साथ साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में चढ़ रहे थे. इसी दौरान हादसे के शिकार हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है