17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 केंद्रों पर बिहार पुलिस की परीक्षा आज

जिले के 28 केंद्रों पर केंद्रीय चयन पर्षद के बैनर तले सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को एक पाली में होगी. केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया जायेगा.

जिले के 28 केंद्रों पर केंद्रीय चयन पर्षद के बैनर तले सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को एक पाली में होगी. केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया जायेगा. इसके बाद से परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि पेन पेंसिल लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे. उन्हें परीक्षा हॉल में पेन व पेंसिल उपलब्ध कराया जायेगा. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. कुल 12768 परीक्षार्थियों का सेंटर बनाया गया है. परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो. इसके मद्देनजर सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा व जैमर लगाये गये है. साथ ही मुख्यालय से भी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के माध्यम से सभी केंद्रों की निगरानी की जायेगी. साथ ही परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था किया गया है. सभी केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल अधिकारी की टीम की तैनाती की गयी है. परीक्षा दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी. वहीं, सभी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न करने के लिए केंद्राधीक्षकों को जरूरी निर्देश दिया गया हैं. परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया जायेगा. इसमें डिजिटल फिंगरप्रिंट कैपचरिंग फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. बायोमेट्रिक के दौरान परीक्षार्थियों के दोनों हाथों के अंगूठे का निशान भी लिया जायेगा. जिसकी जांच शारीरिक परीक्षा के दौरान अंगूठे से मिलान किया जाना है. जिला प्रशासन ने जारी निर्देश में कहा कि सिपाही भर्ती परीक्षा सात व 11 अगस्त को होगी. फिर 18, 21, 25 व 28 अगस्त को भी परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें