// // आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य करें सुनिश्चित
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य करें सुनिश्चित

खैरा बाजार स्थित मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल में किया पौधरोपण, लगाये 50 से अधिक पौधे

खैरा. प्रभात खबर के द्वारा चलाये जा रहे नया पौधा, नया जीवन अभियान के तहत खैरा बाजार स्थित मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल में मंगलवार को पौधरोपण किया गया. इस दौरान विद्यालय परिसर में पचास से भी अधिक पौधे लगाये गये. इस दौरान विद्यालय में मोहगनी, शागवान, आम, कटहल, नींबू, अमरूद आदि के पचास से अधिक पौधे लगाये गये. अभियान की शुरुआत खैरा अंचलाधिकारी विश्वजीत कुमार व खैरा पंचायत की मुखिया चंचला देवी ने पौधरोपण कर की. गौरतलब है कि प्रभात-खबर की ओर से नया पौधा-नया जीवन अभियान के तहत पौधरोपण किया जा रहा है. इसे लेकर लगातार विभिन्न जगहों पर इस अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को खैरा बाजार स्थित मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल में पौधरोपण किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चे और शिक्षकों ने पौधरोपण करने की शपथ भी ली. इसके साथ ही यह संकल्प लिया कि वो अपने जीवन काल में पर्यावरण का संरक्षण करने की दिशा में काम करते रहेंगे.

अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम: सीओ

कार्यक्रम के दौरान अंचलाधिकारी विश्वजीत कुमार ने प्रभात खबर के इस अभियान की तारीफ की. सीओ ने कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है. इस प्रकार के प्रयास से स्थानीय वातावरण में न केवल हरित आवरण बढ़ेगा, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करेगा. पौधरोपण का महत्व केवल पौधरोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पर्यावरणीय, सामाजिक और आर्थिक लाभ भी हैं, जिन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता. सीओ ने कहा कि पौधरोपण के अनेक पर्यावरणीय लाभ हैं. सबसे पहले, पेड़ वायुमंडल में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं और ऑक्सीजन प्रदान करते हैं. यह प्रक्रिया वैश्विक जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने में मददगार होती है पेड़ वायुमंडल प्रदूषित करने वाले तत्वों को भी अवशोषित करते हैं, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार होता है. इसके अतिरिक्त, वृक्षों की छाया से गर्मी की तरंगों को कम किया जा सकता है, जिससे ऊर्जा की बचत होती है.

मुखिया ने कहा, पौधरोपण सबसे बड़ी जरूरत

मौके पर खैरा पंचायत की मुखिया चंचला कुमारी ने कहा कि पौधरोपण का सामाजिक लाभ भी महत्वपूर्ण हैं. पेड़ पौधों से युक्त वातावरण लोगों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है. हरित वातावरण में रहने से तनाव कम होता है और मानसिक शांति प्राप्त होती है. बच्चों के लिए एक हरे-भरे वातावरण में खेलना और अध्ययन करना उनकी संज्ञानात्मक क्षमताओं को भी बढ़ावा देता है. इसके अलावा, पेड़-पौधे सामुदायिक स्थिरता को बढ़ाते हैं और लोगों को प्राकृतिक संसाधनों के महत्व को समझने में मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि आर्थिक दृष्टिकोण से भी पौधरोपण के कई फायदे हैं. पेड़ पौधे कृषि भूमि की उर्वरता को बनाये रखते हैं और मिट्टी के कटाव को रोकते हैं. फल-फूल देने वाले पेड़ स्थानीय व्यापार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देते हैं. इसके अतिरिक्त, पेड़ पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में मददगार होते हैं, जिससे प्राकृतिक आपदाओं की आशंका कम होती है.

प्राचार्य ने भी की अभियान की प्रशंसा

मौके पर मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य रामकिशोर साव ने कहा कि प्रभात खबर का यह प्रयास न केवल एक मीडिया संस्थान की सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है, बल्कि यह पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा भी है. यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है और इसे देखकर अन्य संस्थानों को भी इस तरह की पहल करने की प्रेरणा मिल सकती है. उन्होंने कहा कि पौधरोपण केवल एक सामाजिक या पर्यावरणीय गतिविधि नहीं है, बल्कि यह हमारे भविष्य की सुरक्षा की दिशा में एक ठोस कदम है. प्रभात खबर द्वारा उठाये गये इस कदम से समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है और यह बताता है कि समाज के सभी वर्गों को मिलकर पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करना चाहिए. इस प्रकार की पहलों के द्वारा हम न केवल अपने वर्तमान को बेहतर बना सकते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक स्वस्थ और हरित भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं.

निदेशक ने कहा, हम लगातार चलाएंगे अभियान

मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल के निदेशक विशाल कुमार ने कहा कि हम आने वाले दिनों में लगातार इस अभियान को दोहराएंगे. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर केवल समाचार संप्रेषण तक ही सीमित नहीं है. प्रभात खबर के द्वारा समय समय पर ऐसे अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है. जिससे जनमानस को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिल सकता है. पौधरोपण अभियान उन्हीं में से एक है. निदेशक ने कहा कि आने वाले समय में हम इस अभियान को दोहराएंगे और अपने विद्यालय में हर साल पौधरोपण का कार्यक्रम जरूर करेंगे. उन्होंने बच्चों से भी पौधरोपण करने की अपील की.

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य आरके साव, निदेशक विशाल कुमार, शिक्षक श्रवण कुमार, सिकंदर कुमार, शिक्षिका खुशी कुमारी, नेहा कुमारी, शिवानी कुमारी, विद्यालय कर्मी रीता कुमारी, समाजसेवी शैलेंद्र रावत, चिकित्सक आरपी सिंह, श्रीकांत केशरी, अनिल वर्णवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

लोगों ने कहा :

– प्रभात खबर का ””””नया पौधा, नया जीवन”””” अभियान एक अनुकरणीय उदाहरण है कि कैसे मीडिया संस्थान अपनी जिम्मेदारियों को समाज और पर्यावरण के प्रति निभा सकते हैं. इस पहल से न केवल पर्यावरण को लाभ होगा, बल्कि यह समाज को भी जागरूक करेगा.

आरके साव, प्राचार्य

– प्रभात खबर का यह अभियान केवल पौधरोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भी उजागर करता है. इस पहल से हमारे स्कूल के बच्चों को भी सीखने को मिलेगा कि पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी कितनी महत्वपूर्ण है.

विशाल कुमार, निदेशक

– पेड़ पौधों के कारण मिट्टी की उर्वरता में सुधार होता है और फसलें बेहतर होती हैं. इसके साथ ही पेड़ पानी को भी संरक्षित रखते हैं, जिससे सूखा कम पड़ता है. प्रभात खबर की यह पहल शानदार है.

श्रवण कुमार, शिक्षक

– पौधरोपण के माध्यम से वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा कम होती है और ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है.यह न केवल जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करता है, बल्कि वायु गुणवत्ता में भी सुधार लाता है. हमें इस अभियान में हिस्सा लेकर अच्छा लग रहा है.

सिकंदर कुमार, शिक्षक

– हरी-भरी जगहें मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक लाभकारी होती हैं. पेड़ पौधों से तनाव कम होता है और लोगों को शांति का अनुभव होता है. पौधरोपण के जरिए प्रभात खबर समाज को एक बेहतर संदेश देने का काम कर रहा है.

खुशी कुमारी, शिक्षिका

– फल-फूल देने वाले पेड़ न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देते हैं, बल्कि व्यापार को भी समर्थन प्रदान करते हैं. इससे लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. साथ ही ये हमें कभी धोखा नहीं देते.

नेहा कुमारी, शिक्षिका

– बच्चों के लिए हरे-भरे वातावरण में पढ़ाई करना और खेलना उनकी संज्ञानात्मक क्षमताओं को बढ़ावा देता है. पेड़ पौधों के कारण उनका विकास सकारात्मक रूप से अच्छा होता है. मुझे खुशी है कि मुझे प्रभात खबर पौधरोपण में शामिल होने का मौका मिला.

शिवानी कुमारी, शिक्षिकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें