मधुबन.थाना क्षेत्र के कंशपकड़ी गांव में 14 जुलाई को अवैध हथियार से पहले फायरिंग करने को लेकर हुई छीना-झपटी में घायल लखी सहनी की मौत के बाद पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी आरोपी कंशपकड़ी गांव के किसुन सहनी का पुत्र राजा सहनी है.पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व आरोपी को मधुबन-चकिया रोड से पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.जिससे पुलिस के समक्ष पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी है. डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि 14 जुलाई की रात गांव में एक बारात आयी थी. इसी क्रम में पुल के पास कुछ लड़के जमा थे. जो अवैध हथियार से फायरिंग करने के लिये आपस में ही बकझक शुरू कर दिया.इसी दौरान हुई फायरिंग में लखी सहनी को गोली लग गयी. जिसका इलाज उसके साथियों ने गुपचुप तरीके से कराता रहा.20 जुलाई की रात इलाज के दौरान लखी की मौत पटना के एक अस्पताल में हो गयी.जिसके बाद शव लेकर परिजन मधुबन पहुंचे थे.डीएसपी ने बताया कि घटना में शामिल सभी युवकों को चिह्नित पर लिया गया है.जिसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.गिरफ्तार राजा को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया.छापेमारी में डीएसपी के अलावे पीएसआई अमरजीत कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है