21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू जब्त, तीन तस्करों पर मामला दर्ज

अवैध बालू धंधे के खिलाफ डीएमओ ने की कार्रवाई

गुमला.

जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमारी ने अवैध बालू के धंधे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बालू जब्त किया है. डीएमओ विभूति कुमारी ने सिसई थाना में लिखित आवेदन सौंप कर तीन अवैध बालू तस्करों के खिलाफ अवैध बालू भंडारण व उत्खनन व अवैध व्यापार करने की प्राथमिकी सिसई थाना में दर्ज करायी है. दर्ज केस में उन्होंने सिसई थाना के करकरी निवासी आशिक अंसारी, शाहिद अंसारी व खुर्शीद अंसारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि मैं व खान निरीक्षक ने सोमवार की दोपहर सिसई प्रखंड के कुदरा व बुड़का में छापेमारी करने निकले थे, तो बुड़का गांव में अवैध रूप से छह हजार घन फीट बालू भंडारण पाया गया. स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर बताया कि करकरी निवासी आशिक अंसारी, शाहिद अंसारी व खुर्शीद अंसारी द्वारा उक्त बालू का भंडारण किया गया है. उनके पास उक्त स्थल का बालू भंडारण से संबंधित कोई चालान या कागजात नहीं है, जो पूर्णत: अवैध है. इससे यह स्पष्ट होता है कि वे अवैध उत्खनन व भंडारण करते हुए व्यापार कर रहे हैं, जिससे सरकारी राजस्व की चोरी हो रही है. इस निमित डीएमओ ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.रिमांड होम की

चहारदीवारी फांद कर भागा किशोर

गुमला

. संप्रेक्षण गृह से एक किशोर के भागने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक अविनाश कुमार गिरी ने किशोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि उक्त किशोर 28 जुलाई को संप्रेक्षण गृह आया था, जो चार अगस्त की रात चहारदीवारी में बेडशीट फेंक कर लोहे की बाल्टी का कड़ी फंसा कर उसमें झूला चढ़ कर फरार हो गया. घटना के दिन रात में वार्ड में किशोरों का मिलान करने पर एक किशोर कम पाया गया. इसके बाद गार्ड द्वारा वहां पर देखने पर पता चला कि उक्त स्थल पर बेडशीट में लोहे की बाल्टी की कड़ी है, जिसके सहारे किशोर दीवार फांद कर वहां से फरार हो गया है.

फांसी लगा कर की आत्महत्या

भरनो.

करंज थाना के लोंडरा गांव निवासी रामप्रसाद लोहरा (26) ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार की सुबह की है. सूचना मिलने पर करंज थानेदार आशीष केशरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.

युवक का गला काटा, गंभीर

बसिया

. सुकुरडा गांव निवासी 20 वर्षीय अमित बारला का अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की है. घटना के बाद अमित किसी तरह खुद को बचा कर अपने टीवीएस मोपेड से भाग कर घर पहुंचा और बेहोश हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. अमित के गला में सामने की और धारदार हथियार से काट दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें