19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंस की बैठक में छाये रहे राशन, बिजली व मनरेगा के मुद्दे

मंगलवार को प्रमुख रुबी खातून की अध्यक्षता में व बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह व प्रभारी बीपीआरओ प्रज्ञा सचान के नेतृत्व में पंचायत समिति की बैठक हुई. कार्यवाही शुरु होने से पूर्व अधिकारियों ने कहा कि बैठक में सिर्फ जनप्रतिनिधि ही रहेगें, प्रतिनिधि नहीं. तभी बैठक में शामिल बीडीसी व मुखिया के प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के बीच बहस शुरु हो गयी.

हसनपुरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को प्रमुख रुबी खातून की अध्यक्षता में व बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह व प्रभारी बीपीआरओ प्रज्ञा सचान के नेतृत्व में पंचायत समिति की बैठक हुई. कार्यवाही शुरु होने से पूर्व अधिकारियों ने कहा कि बैठक में सिर्फ जनप्रतिनिधि ही रहेगें, प्रतिनिधि नहीं. तभी बैठक में शामिल बीडीसी व मुखिया के प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के बीच बहस शुरु हो गयी. फलपुरा, रजनपुरा, हरपुर कोटवा, पियाउर के मुखिया व उसरी खुर्द, शेखपुरा व लहेजी के मुखिया प्रतिनिधि सहित बीडीसी प्रतिनिधि बैठक से अपने को वाकआउट किया. इस दौरान एक घंटे तक बैठक बाधित रहा. 2:45 बजे पुन: केवल जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सदन की कार्यवाही प्रारंभ की गयी.बैठक में राशन, विद्युत और मनरेगा का मुद्दा छाया रहा. पियाउर के मुखिया इम्तियाज अहमद ने बिजली और राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए 2022 का आवेदन पेंडिंग का मुद्दा उठाया. रजनपुरा मुखिया मुर्शीद खान ने बिजली की समस्या का मुद्दा उठाया, फलपुरा मुखिया विपिन सिंह ने बिजली की समस्या के साथ साथ राशन कार्ड पैसा लेने का मुद्दा उठाया कहा कि मुखिया का कोई नहीं सुनता है.हरपुर कोटवा मुखिया नीरज कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने बिजली समस्या व कचरा प्रबंधन यथा शीघ्र चालू कराने का मुद्दा उठाया.कहा कि किसी के घर के उपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा है तो कही सड़क के बीच में पोल गड़ा है.पकड़ी उप मुखिया ने पकड़ी हाई स्कूल का फर्स बनाने की आवाज उठायी.बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि बैठक में जो अधिकारी अनुपस्थित है उन पर स्पष्टीकरण किया जायेगा. बैठक में पिछली बैठक की संपुष्टि व वित्तीय वर्ष 2023-2024 एवं 2024-2025 में करायी जाने वाली विभिन्न मदों की योजनाओं की समीक्षा, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,जन वितरण, शिक्षा, जीविका, बिजली, आंगनबाड़ी सहित अन्य प्रखंडस्तरीय योजनाओं पर चर्चा की गयी. बैठक में उप प्रमुख रिंकू देवी, बीइओ डॉ राजकुमारी, मनरेगा पीओ अरविंद दास, बीसीओ मिथलेश कुमार, एमओ अरुण कुमार,जेई सतीश कुमार,बीसी अनिल राम, जीविका क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन कुमार,महिला सुपरवाइजर कुमारी पुष्पा व आशा कुमारी, सहित पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें