मांझा. शराब तस्करों ने दो चौकीदारों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में घायल दोनों चौकीदारों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां एक चौकीदार की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. घटना मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी बलुआ टोले की है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपित शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ शराब तस्कर कोईनी गांव स्थित पशु मेला परिसर में शराब की बिक्री कर रहे हैं. इस सूचना पर मांझा थाने के दो चौकीदार रामबाबू यादव और बैजू शाह मामले की जांच करने पहुंचे. लेकिन उनके पहुंचने के दौरान ही शराब माफियाओं ने दोनों चौकीदारों को पकड़ लिया और उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. इससे दोनों चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद शराब तस्कर मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चौकीदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से चिकित्सकों ने रामबाबू यादव को गोरखपुर रेफर कर दिया. इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब तस्कर नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक वार्ड- 2 के अमित कुमार राम तथा लखपतिया मोड़ वार्ड 3 के आकाश कुमार शामिल हैं. पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है