सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और इसमें आने वाली बाधाओं, शिकायतों को ग्रासरूट लेवल पर दूर करने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर मंगलवार से पंचायतों में आपकी पंचायत, आपका प्रशासन कार्यक्रम शुरू हुआ. सभी सोलह प्रखंडों की चिह्नित पंचायतों में कैंप लगा कर लोगों की शिकायतों को सुनकर उसका समाधान किया गया. शिविर में राजस्व, राशन, नल जल योजना, अतिक्रमण, सोलर स्ट्रीट लाइट योजना आदि से संबंधित मामले ज्यादा आये. बेरई पंचायत भवन परिसर में शिविर में अंचल कार्यालय से संबंधित भूमि विवाद के छह आवेदन, पीएचडी से तीन आवेदन, स्वास्थ्य विभाग से दो आवेदन, प्रखंड कार्यालय से संबंधित 13 आवेदन एवं बिजली विभाग से संबंधित एक आवेदन प्राप्त हुआ. इस मौके पर वरीय पदाधिकारी प्रशांत रमानीया, बीडीओ आनंद प्रकाश, सीओ गौरव कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी रीना सिंन्हा, कनीय अभियंता रघुवंश प्रसाद मनी, पंचायत सचिव दिलीप कुमार, सीडीपीओ मंजू रानी, बीसीओ संजीव कुमार, आवास पर्यवेक्षक रवि कुमार, पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया कुणाल कुमार सहित पंचायत के सभी पंचायतकर्मी उपस्थित थे. देसरी. देसरी प्रखंड की उफरौल पंचायत भवन में आपकी पंचायत, अपना प्रशासन शिविर में कुल 92 आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर राजस्व संबंधित दो मामलों समेत 13 आवेदनों को मौके पर निष्पादित किया गया. अन्य 79 आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को जांच कर करवाई करने को दिया गया. सबसे ज्यादा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से निर्मित शौचालय के 77 आवेदन प्राप्त हुए. उक्त कार्यक्रम में बीडीओ प्रशांत प्रसुन, वरीय प्रभारी देसरी सह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी स्निग्धा, सीओ निशु सिंह, मुखिया पूनम कुमारी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे. चेहराकलां में 63 आवेदनों में 26 का हुआ निष्पादन : चेहराकलां. विशुनपुर अड़रा पंचायत भवन परिसर में आपकी पंचायत, आपका प्रशासन शिविर का जिला आपूर्ति सह चेहराकलां प्रखंड प्रभारी अन्नु कुमारी ने दीप जलाकर विधिवत उद्घाटन किया. आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व बीडीओ बिनोद कुमार के द्वारा किया गया जिसमें आमलोगों के द्वारा 63 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. इनमें से 26 आवेदनों का निष्पादन किया गया. मनरेगा में जॉब कार्ड एवं पशु शेड निर्माण से संबंधी पांच, बिजली से संबंधित पांच, आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित एक, आपूर्ति में नये राशनकार्ड बनाने से संबंधित 14, प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित चार, लोहिया स्वच्छता अभियान में शौचालय निर्माण के भुगतान राशि से संबंधित नौ, पंचायतीराज से संबंधित 2 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. राजस्व से संबंधित दाखिल-खारिज समेत अन्य से 12, कल्याण से संबंधित एक, शिक्षा विभाग में रसोई के मानदेय भुगतान से संबंधित एक, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से जुड़े नौ आवेदन पत्र प्राप्त हुए. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि हिमाचल कुमार, सीओ पूनम भारती, राजस्वकर्मी, बीएओ कृष्ण मुरारी सिन्हा, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी जयप्रकाश, प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी दिवाकर कुमार भगत, पंचायती राज पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, प्रखंड समन्वयक सीमा कुमारी, पंचायत पर्यवेक्षक अमोद कुमार, सीडीपीओ शशि कुमारी, कार्यपालक सहायक मनीष कुमार, आपूर्ति विभाग से निशांत कुमार, विद्युत विभाग से विवेक कुमार, चेहराकलां पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अवधेश कुमार दास, बीसीएम पुष्पलता समेत अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है