बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल में शादी का झांसा देकर 21 वर्षीय युवती का यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप प्रेम रजक (24 वर्ष) सीसीएल गोविंदपुर कॉलोनी का रहने वाला है. युवती का कहना है कि आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया और दूसरी जगह विवाह भी तय कर लिया. मंगलवार को मामले की जानकारी युवती के परिजनों को मिली तो स्थानीय महिला समिति की सीमा देवी व कुंती देवी से संपर्क किया. युवती और उसके परिजनों को लेकर महिला समिति की मालती देवी, सीता देवी, रीना देवी, सुधा देवी, मीना देवी, शांति देवी समेत हरदीप कुमार, प्रमोद, सिकंदर, मुन्ना आदि आरोपी के घर पहुंची और आरोपी को बुलाने की मांग उसकी बहनों से की. आराेपी की मां डयूटी गयी थी. उसकी बहनें युवती को घर में घुसने नहीं दे रही थी और उसे धक्का देकर बाहर निकाल दिया. इसके बाद महिलाओं ने जबरन युवती को घर में प्रवेश करा दिया. युवती ने कहा कि प्रेम रजक का उसके साथ पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. विवाह करने का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा. मामला नहीं सलटने पर महिलाएं थाना पहुंचीं और मामले की जानकारी थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह को दी. थाना प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है