जमशेदपुर :
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य की विभिन्न जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे और 30 कैदियों को रिहा करने की स्वीकृति दे दी है. इसमें घाघीडीह केंद्रीय कारा से 18 बंदियों के नाम की सूची बना कर विभाग को भेजी गयी है. लेकिन 18 में से कितने बंदियों का नाम रिहाई की सूची में शामिल है, इसकी जानकारी अब तक घाघीडीह जेल प्रबंधन को नहीं दी गयी है. 10 कैदियों के रिहा होने की संभावना जतायी जा रही है. बताया जाता है कि झारखंड मंत्रालय में मंगलवार को झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक में विचार-विर्मश के बाद उन्होंने ये निर्णय लिया. पर्षद की पिछली दो बैठकों में 67 कैदियों की रिहाई के मामले अस्वीकृत कर दिए गए थे. इन पर दोबारा विचार किया गया. इसमें मुख्यमंत्री ने 30 कैदियों को रिहा करने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है