कटिहार. कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर कोढा व फलका प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला समाहरणालय के समक्ष सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के बाद सीएम के नाम डीएम को कटिहार अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम एक ज्ञापन भी सौंपा गया. झारखंड विधानसभा चुनाव प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कोढ़ा पूर्व विधायक पूनम पासवान ने कहा कि कटिहार जिले में अनियमित रूप से विद्युत आपूर्ति हो रही है. कोढा विधानसभा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बद से बदतर होने के कारण कुछ घंटे तक ही सीमित है. बमुश्किल तीन चार घंटे विद्युत आपूर्ति हो रही है. इस संदर्भ में जब विद्युत विभाग के पदाधिकारियों से संपर्क साधा जाता है तो वे दूरभाष पर संपर्क नहीं करते न ही वस्तुस्थिति की जानकारी ही देते हैं. कोढा विधानसभा क्षेत्र में पावर ग्रिड का निर्माण अब तक नहीं हुआ है. विधायक रहते उन्होंने इस मामले को विधानसभा में पूरजोर तरीके से उठाया था. पावरग्रिड को उचित कदम उठाया गया था. पावर ग्रिड का निर्माण अविलंब हो जाने से विद्युत आपूर्ति में सहूलियत होगी. उन्होंने बताया कि बिजली के बिल में काफी शिकायतें है. जिनका निपटारा भी विभाग के द्वारा नहीं किया जाता है. जिससे लोगों में काफी आक्रोश है. अनियमित विद्युत आपूर्ति से पठन-पाठन व्यवसाय कृषि घरेलू कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. धरना प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री से कोढा विधानसभा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने, पावर ग्रिड की स्थापना करने, विद्युत बिल का निपटारा करने, बांस बल्ले की जगह पोल लगवाने, मीटर लगाने का नाम पर पैसा उगाही पर रोक लगाने की मांग की. प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम राय ने कहा कि सरकार के कथनी और करनी में अंतर है. मौके पर एनएसयूआई के पूर्व कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अमित पासवान, पीसीसी डेलीगेट कुमारी मीणा, राजीव कुमार, संजय मंडल, उपेंद्र पासवान, जमील अख्तर, महताब आलम, शादाब, रमीब, राजेंद्र मुंडा, नवल जायसवाल, अमित मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है