फलका. जिला पदाधिकार के निर्देश पर फलका प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा ने प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. मंगलवार को बीडीओ ने तीन पंचायत सालेहपुर, गोबिंदपुर, भंगहा पंचायत में जाकर जो लाभुक राशि उठाव कर भी आवास नहीं बनाये है. वैसे लाभुकों के घर पर पहुंच कर जांच पड़ताल किये. भवन नहीं बने देख कर वैसे लाभुकों पर कार्रवाई कर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी करने की बात कही. बीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने बताया फलका प्रखंड में वैसे प्रधानमंत्री लाभुकों का खैर नहीं है. जो राशि उठाव कर भी भवन नहीं बनाये है. वैसे लाभुकों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की जायेगी. बीडीओ ने बताया कि मंगलवार को तीनों पंचायतों से जो राशि उठाव कर लाभुक भवन नहीं बनाये है. कुछ लाभुकों को कार्रवाई के लिए गिरफ्तार किया गया गया था. स्थानीय मुखिया जनप्रतिनिधि के सामने वैसे लाभकों ने इकरार नामा बनाया की अविलंब भवन बनायेंगे. ततपश्चात लाभुकों को राहत दी गयी है. अगर इकरारनामे के मुताबिक लाभुक भवन नहीं बनायेंगे तो उसपर पुनः कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जायेगा. उन्होंने कहा अन्य पंचायतों में भी वैसे लाभुकों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. बहरहाल प्रधानमंत्री आवास लाभुकों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई से वैसे लोगो पर हड़कंप मच गया है. जो राशि उठा कर आवास नहीं बनाये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है