19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में जून की रैंकिंग में जिला सूबे में पांचवें स्थान पर

बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में जिला सूबे में जून की रैंकिंग में पांचवें पायदान पर है.

समस्तीपुर : बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में जिला सूबे में जून की रैंकिंग में पांचवें पायदान पर है. जून में जिले में 98.74 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन किया गया है. विदित हो कि मई की रैंकिंग में जिला 99.50 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन कर सूबे में चौथे स्थान पर था. गत वर्ष अप्रैल, मई व जून की राज्यस्तरीय रैंकिंग में जिला पहले स्थान पर था. इस स्थान को गत वर्ष जुलाई में जिला बरकरार नहीं रख सका. जुलाई में जिला तीसरे स्थान पर रहा. वहीं, अगस्त और सितंबर में जिला दूसरे स्थान पर रहा. अगस्त 2023 में जिले में समीक्षित माह में 98.96 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन किया गया था. सितंबर में भी जिला की स्थिति दूसरे स्थान पर बरकरार रही. सितंबर में 97.51 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन किया गया था. वहीं अक्टूबर में 97.74 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन किया गया था. फरवरी 2024 की रैंकिंग में जिला मात्र 98.15 प्रतिशत आवेदनों का ही निष्पादन कर सका. फरवरी में जिला चौथे स्थान पर रहा. वहीं मार्च 2024 में भी जिला की स्थिति चौथे स्थान पर बरकरार रही. वहीं, अप्रैल 2024 में जिले का स्थान नीचे खिसककर आठवें स्थान पर चला गया था. लेकिन, मई 2024 की रैंकिंग में जिला वापस चौथे स्थान पर आ गया. मई में जिले में 99.50 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन हुआ था. जून में जिले में 98.74 प्रतिशत आवेदनों का हुआ, लिहाजा जिला पांचवें स्थान पर चला गया. वहीं 99.69 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन कर जहानाबाद सूबे में पहले स्थान पर रहा. मई में पहले स्थान पर रहने वाला सुपौल एक स्थान नीचे सिखककर जून में 99.63 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन कर दूसरे स्थान पर आ गया. वहीं मई तीसरे स्थान पर रहने वाला बांका जून में भी 99.62 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन कर तीसरे स्थान पर कायत रहा. विदित हो कि कार्य की उपलब्धियों के आधार पर जिलों की रैंकिंग निर्धारित की जाती है.इसके लिये मापदंड तय किये गये हैं.जिलों में कार्य निष्पादन का सर्विस प्लस एप्लीकेशन से प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं अन्य संगत आंकड़ों सहित मापदंडों के आधार पर सूबे में जिले की रैंकिंग निर्धारित की जाती है.इसी आधार पर जून 2024 की रैंकिंग में जिला राज्य में पांचवें स्थान पर रहा. जिले ने 01 जनवरी 2022 से समीक्षित माह तक 98.74 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन किया है.जिले को जून में 89.86 अंक मिले हैं.01 जनवरी 2022 से समीक्षित माह तक 4032858 आवेदन पड़े,इसमें से 3982125 आवेदनों का निष्पादन हुआ. आवेदनों के निष्पादन में जिले को 10 अंक में 9.87 अंक मिला है.समीक्षित माह में जिले में 114376 आवेदनों का निष्पादन हुआ है. इसमें नियत समय सीमा के भीतर निष्पादित आवेदनों की संख्या 114320 है.नियत समय सीमा के भीतर निष्पादित आवेदनों का प्रतिशत 99.95 है. इसमें जिले को 30 अंक में 29.98 अंक मिले हैं.नियत समय सीमा के बाद निष्पादित आवेदनों की संख्या 56 है.नियत समय सीमा के बाद निष्पादित आवेदनों का प्रतिशत 0.05 है. इसमें 10 अंक में 0.005 अंक मिला है. समीक्षित माह में सत्यापित किये जाने के लिये अपेक्षित प्रमाण पत्रों की संख्या 37 है.समीक्षित माह में सत्यापित किये गये प्रमाण पत्रों की संख्या 37 है.प्रारंभ से समीक्षित माह तक प्राप्त अपील की संख्या 34863 है.निष्पादित अपील की संख्या 34863 है.प्रारंभ से समीक्षित माह तक शास्ति अधिरोपित राशि 402500 रुपये है. शत-प्रतिशत राशि की वसूली हुई है.राशि वसूली में दस में दस अंक मिला है.समीक्षित माह में अपेक्षित निरीक्षणों की संख्या चार है.समीक्षित माह में निरीक्षण किये गये लोक सेवा केन्द्रों की संख्या चार है. इसमें जिले को 10 में 10 अंक मिला है.

आंकड़ों की नजर में

समीक्षित माह तक आवेदनों की कुल संख्या – 4032858

समीक्षित माह तक निष्पादित आवेदनों की कुल संख्या – 3982125निष्पादित आवेदनों का प्रतिशत -98.74कुल प्राप्त अंक – 89.86समीक्षित माह में जिले में निष्पादित आवेदन – 114376समीक्षित माह तक शास्ति अधिरोपित राशि – 402500निष्पादित अपील की संख्या – 34863

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें