21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में 11 नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी

राज्यसभा सदस्य शमिक भट्टाचार्य के प्रश्न के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी जानकारी

कोलकाता. केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्य के 11 जिलों में नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मंजूरी दी है. ऐसी ही जानकारी मंत्रालय ने राज्यसभा सदस्य शमिक भट्टाचार्य द्वारा पूछे गये प्रश्न के जवाब में दिया है. बताया गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए एक केंद्र प्रायोजित योजना (सीएसएस) का संचालन करता है, जिसमें वंचित क्षेत्रों और आकांक्षी जिलों को प्राथमिकता दी जाती है, जहां कोई मौजूदा सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज नहीं है. केंद्र और राज्य सरकारों के बीच फंड शेयरिंग सिस्टम पूर्वोत्तर और विशेष श्रेणी के राज्यों के लिए 90:10 के अनुपात में और अन्य राज्यों के लिए 60:40 के अनुपात में है.

इस योजना के तहत, देश भर में 157 सरकारी मेडिकल कॉलेजों को पहले ही तीन चरणों में मंजूरी दे दी गयी है, जिसमें पश्चिम बंगाल में 11 मेडिकल कॉलेज शामिल हैं. बताया गया है कि राज्य के बीरभूम जिले के रामपुरहाट, कूचबिहार, डायमंडहार्बर, पुरुलिया, उत्तर दिनाजपुर के रायगंज, उत्तर 24 परगना के बारासात, हावड़ा के उलबेड़िया, हुगली के आरामबाग, झाड़ग्राम, पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक व जलपाईगुड़ी में नये मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की मंजूरी दी गयी है.

मंत्रालय ने बताया कि दक्षिण दिनाजपुर, अलीपुरद्वार, कालिम्पोंग और पश्चिम बर्दवान में नया मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए अबतक राज्य सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं आया है. बताया गया है कि पश्चिम बंगाल में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए मेडिकल के लिए 5,375 यूजी सीटें उपलब्ध हैं. जैसा कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा सूचित किया गया है.

राज्य में बनेंगे चार नये इएसआइ अस्पताल

वहीं, केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्रालय ने बताया है कि पश्चिम बंगाल में चार नये इएसआइ अस्पताल की स्थापना की मंजूरी दी गयी है. गौरतलब है कि देश में 165 कर्मचारी राज्य बीमा (इएसआइ) अस्पताल हैं, जिनमें से 106 अस्पताल राज्यों द्वारा और 59 अस्पताल कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) द्वारा संचालित किये जाते हैं. बताया गया है कि इएसआइ अस्पताल की स्थापना एक सतत प्रक्रिया है. इएसआइसी मानदंडों के अनुसार किसी क्षेत्र में बीमित व्यक्तियों की आबादी के आधार पर नये इएसआइ अस्पताल स्थापित करने की मंजूरी देता है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल में चार नये इएसआइ अस्पताल की स्थापना के लिए मंजूरी दी गयी है. बताया गया है कि इएसआइ निगम ने पश्चिम बंगाल राज्य में दार्जिलिंग (सिलीगुड़ी), पूर्व मेदिनीपुर (हल्दिया), उत्तर 24 परगना (श्यामनगर) और पश्चिम मेदनीपुर (खड़गपुर) में 100 बेडों की सुविधा वाले चार नये इएसआइ अस्पताल स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें