15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-बांग्लादेश सीमा पर जवान मुश्तैद

बीएसएफ के डीजी ने बांग्लादेश की ओर से घुसपैठ, तस्करी व अन्य चुनौतियों से निपटने के लिए सतर्कता बढ़ाने और प्रभावी उपाय करने की आवश्यकता पर बल दिया है.

बीएसएफ के डीजी ने पेट्रापोल चेक पोस्ट का किया दौरा

संवाददाता, कोलकाता

बांग्लादेश के मौजूदा विषम हालात के बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी ने बांग्लादेश से लगते सीमा क्षेत्र के अपने दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को उत्तर 24 परगना के इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पेट्रापोल और बल की 68वीं बटालियन के अत्यधिक संवेदनशील सीमा चौकी राणाघाट का दौरा किया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था एवं बीएसएफ की सामरिक व परिचालन तैयारियों की समीक्षा की. उनके साथ बीएसएफ के पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी और दक्षिण बंगाल के महानिरीक्षक मनिंदर प्रताप सिंह समेत बल के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

बताया जा रहा है कि बीएसएफ के डीजी चौधरी ने बांग्लादेश की ओर से घुसपैठ, तस्करी व अन्य चुनौतियों से निपटने के लिए सतर्कता बढ़ाने और प्रभावी उपाय करने की आवश्यकता पर बल दिया है. साथ ही उन्होंने बल के अधिकारियों व जवानों को बांग्लादेश की मौजूदा हालत के मद्देनजर किसी भी उभरती स्थिति के लिए सतर्क और तैयार रहने का निर्देश दिया है.

इस दिन बीएसएफ के डीजी चौधरी ने एडीजी पूर्वी कमान गांधी के साथ आइसीपी पेट्रापोल में पैसेंजर टर्मिनल और कार्गो टर्मिनल का दौरा किया तथा जवानों के समक्ष आने वाली जटिल परिचालन चुनौतियों की समीक्षा की. बीएसएफ की 145वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर ने महानिदेशक को बटालियन की परिचालन प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने आइसीपी पेट्रापोल के नये भवन का भी जायजा लिया. इसके बाद बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी श्री चौधरी बल की 68वीं बटालियन की राणाघाट सीमा चौकी का दौरा किया. यहां उन्होंने बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए बीएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक की तथा घुसपैठ और तस्करी आदि से निपटने के लिए परिचालन रणनीतियों पर चर्चा की. भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों के महत्वपूर्ण दौरे के समापन पर श्री चौधरी ने सैनिक सम्मेलन में अधिकारियों और जवानों को संबोधित किया, जिसमें बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गयी तथा सीमा की स्थिति पर स्पष्ट निर्देश दिये गये तथा किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये गये. उन्होंने बांग्लादेश में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सीमा तैयारियों के महत्व को रेखांकित किया तथा अधिकारियों और जवानों से किसी भी उभरती स्थिति के लिए सतर्क और तैयार रहने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि दलजीत सिंह चौधरी ने सोमवार को सुंदरबन इलाके का दौरा किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें