17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा इंडी: भाजपा

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चलाया जाने वाला भाजपा का ''हर घर तिरंगा '' अभियान राजधानी पटना से लेकर गांव-गांव तक पहुंचाया जायेगा.

संवाददाता, पटना.

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चलाया जाने वाला भाजपा का ””””हर घर तिरंगा ”””” अभियान राजधानी पटना से लेकर गांव-गांव तक पहुंचाया जायेगा. मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिसमें इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गयी. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि इंडी गठबंधन तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है, जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी और इसका जवाब देगी. राष्ट्रवाद को जीवित रखने के लिए जात -पात की राजनीति समाप्त करनी होगी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य हर घर तक तिरंगा फहराकर राष्ट्रवाद को मजबूत करने का संदेश देना है.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह अभियान पार्टी का नहीं बल्कि राष्ट्र का अभियान है. इसीलिए यह पूरा अभियान पार्टी के झंडे-बैनर के तहत नहीं बल्कि राष्ट्र के गौरव व सम्मान के प्रतीक तिरंगा के साथ चलेगा. बैठक में हर घर तिरंगा के सफल आयोजन के लिए बनी टीम के राधामोहन शर्मा, पिंकी कुशवाहा, सतपाल नरोत्तम, ओम प्रकाश भुवन जी सहित प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रदेश के सभी मंच के प्रभारी और पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें