उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने भू-धंसान प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वास्त करने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. मंगलवार को डीसी ने समाहरणालय सभागार में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षा बैठक के दौरान उक्त निर्देश दिया. जेआरडीए के तहत चल रहे सभी विकास कार्य एवं योजनाओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की अद्यतन स्थिति एवं पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों पर हुए कार्य की जानकारी जेआरडीए के संबंधित पदाधिकारी, संबंधित विभाग, अंचलाधिकारी एवं बीसीसीएल पदाधिकारी से ली. इस दौरान जेआरडीए की एसओपी, लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) व नॉन लीगल टाइटल होल्डर (नॉन एलटीएच) की सत्यापन स्थिति, सर्वे वेरिफिकेशन, आवंटन एवं स्थानांतरण, टाउनशिप एरिया के विकास, जमीन संबंधित समस्याएं, हाई रिस्क साइट्स, आवंटन, पुवर्नास, प्रपोज इंफ्रास्ट्रक्चर समेत कई बिंदुओं पर हुए प्रगति की समीक्षा की गयी. बेलगड़िया टाउनशिप में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश : बैठक में टाउनशिप में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि बेलगड़िया टाउनशिप में कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से जोड़ व उसका लाभ पहुंचाएं. इसके अलावा डीपीएम जेएसएलपीएस को एसएचजी की सभी दीदियों को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जोड़ने का निर्देश दिया. साथ ही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को समाज कल्याण के योजनाओं से बेलगड़िया टाउनशिप में रह रहे लाभुकों को योजना का लाभ पहुंचाने एवं आंगनबाड़ी केंद्र खोलने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है